facebookmetapixel
Adani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़केStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफा

अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए 67 करोड़ की जमीन को मिली मंजूरी, रामभक्तों को मिलेगी कई सुविधाएं

श्रीनगर में भी महाराष्ट्र भवन बनेगा। इसके लिए बजट में 77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 8:48 PM IST
Lakhs of people visited Ram Lala in Ayodhya on the first day after Ram Mandir's consecration Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहले दिन लाखों लोगों ने किए राम लला के दर्शन

महाराष्ट्र से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने अयोध्या में जमीन खरीदने की मंजूरी दे दी।

अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जिस जमीन को मंजूरी दी गई है वह 9420.55 वर्ग मीटर है और इसकी कीमत 67.14 करोड़ रुपये हैं। पिछले महीने पेश किये गए राज्य के अंतरिम बजट में सरकार ने इसका प्रावधान किया था।

महाराष्ट्र सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने का निर्णय पिछले महीने पेश किए बजट में लिया है। इस काम के लिए सरकार ने 77 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया था।

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन की उपलब्धता को मंजूरी दे दी गई। यह भूखंड 9420.55 वर्ग मीटर है और इसकी कीमत 67 करोड़ 14 लाख रुपये है। यह भूखंड उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के माध्यम से सेक्टर 8 डी, भूमि विकास आवास एवं बाजार योजना, शहनवाजपुर माझा में स्थित है।

मंत्रिमंडल की बैठक में कहा गया कि इस स्थान पर महाराष्ट्र भवन के निर्माण के बाद महाराष्ट्र के भक्तों के लिए भगवान श्री राम के दर्शन करना सुविधाजनक और आरामदायक होगा। उन्हें मामूली कीमत पर आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा।

28 फरवरी को वित्त मंत्री अजीत पवार ने सन 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा था कि हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हमारी सरकार ने भी अयोध्या में रामलला के मंदिर के करीब महाराष्ट्र भवन बनाने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा श्रीनगर में भी महाराष्ट्र भवन बनाएंगे। इसके लिए बजट में 77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राम जन्मभूमि स्थल पर महाराष्ट्र भवन होना ही चाहिए। उसके लिए अंतरिम बजट में पैसे का प्रावधान किया है। फिलहाल तो इस पैसे से जमीन खरीदेंगे। आगे चलकर और भी पैसा लगेगा, तो उसका भी प्रावधान करेंगे।

अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने की कवायद पिछले एक साल से शुरु थी। बजट पेश होने के कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया था कि भगवान राम के जन्म स्थल अयोध्या में महाराष्ट्र सरकार अपना भवन बनाएगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री योगी से जमीन मुहैया कराने की अपील करेंगे। अगर जरूरत पड़ी, तो हमारी सरकार राम मंदिर के आसपास जमीन खरीदकर भवन बनाएगी।

अयोध्या में महाराष्ट्र भवन का ऐलान करीब एक साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद की थी। अयोध्या से मुंबई लौटने पर एकनाथ शिंदे ने कहा था किअयोध्या में राम मंदिर भारतीयों की पहचान है। राम मंदिर एक सपना सच होने जैसा था।

महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या जाते हैं, उन्हें वहां ठीक से ठहराया जाना चाहिए । बालासाहेब ठाकरे ने सबसे पहले राम मंदिर का सपना देखा था, अब अयोध्या में जल्द ही बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा।

First Published - March 12, 2024 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट