facebookmetapixel
UNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर, हाजी अली को वर्ली से जोड़ने वाली सड़क आज से खुली

यह करीब 12 किलोमीटर लंबी मुंबई तटीय सड़क परियोजना का हिस्सा है। वर्ली सी लिंक के बांद्रा जाने वाले खंड के भी 15 अगस्त तक खोले जाने की उम्मीद है।

Last Updated- July 11, 2024 | 7:38 PM IST
Mumbai Coastal Road

Mumbai Coastal Road: मुंबई तटीय सड़क के उत्तर की ओर जाने वाले मार्ग का 3.5 किलोमीटर लंबा हिस्से में आज सुबह सात बजे से गाड़ियां दौड़ना शुरु हो गई। इस मार्ग से हो कर वाहनों के उपनगरों तक जाने में कम समय लगेगा।

यह सड़क हाजी अली से वर्ली में खान अब्दुल गफ्फार खान रोड तक फैली हुई है। यह करीब 12 किलोमीटर लंबी मुंबई तटीय सड़क परियोजना का हिस्सा है। वर्ली सी लिंक के बांद्रा जाने वाले खंड के भी 15 अगस्त तक खोले जाने की उम्मीद है।

इससे वाहन चालकों को हाजी अली और बांद्रा-वर्ली सी लिंक के बीच यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। यह मार्ग सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक वाहनों के आवागमन के लिए खुला रहेगा।

तटीय सड़क से बांद्रा-वर्ली सी लिंक जाने वाले वाहनों के लिए यह मार्ग अस्थायी रूप से खोला गया है तथा परियोजना के शेष कार्य को पूरा करने के लिए यह मार्ग शनिवार और रविवार को बंद रहेगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त भूषण गगरानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस मार्ग का निरीक्षण किया था। शिंदे ने कहा कि 13,983 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना का काम 91 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

उत्तर की ओर यात्रा की सुविधा के लिए मरीन ड्राइव से हाजी अली होते हुए लोट्स जंक्शन तक लगभग 6.25 किमी का दूसरा चरण 10 जून 2024 को खोला गया था। अब इस चरण को अस्थायी तौर पर खोला जा रहा है । इसलिए, मरीन ड्राइव से खान अब्दुल गफ्फार खान मार्ग तक कुल 9.75 किमी का हिस्सा उत्तर की ओर यात्रा के लिए उपलब्ध होगा।

खान अब्दुल गफ्फार खान मार्ग में प्रवेश करने के बाद वहां से राजीव गांधी सागरी सेतु (वर्ली बांद्रे सागरी सेतु) में प्रवेश किया जा सकेगा। तो कोई भी मरीन ड्राइव से सीधे सी ब्रिज तक यात्रा कर सकता है। मुंबई तटीय सड़क परियोजना में कुल 13,983 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 13 अक्टूबर, 2018 से इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया था।

First Published - July 11, 2024 | 7:38 PM IST

संबंधित पोस्ट