मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की विदाई पर राज्य की जनता भावुक हो गई और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों ने उनकी गाड़ी तक को रोक डाला।
वैसे मौका तो मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का था लेकिन कार्यक्रम के बाहर खड़ी भीड़ नए सीएम से ज्यादा शायद अपने पुराने मुख्यमंत्री की एक झलक पाना चाहती थी।
बता दें कि एमपी के नए सीएम डॉ मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी के अन्य मुख्यमंत्री समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।
शपथ समारोह पूरा होने के बाद शिवराज सिंह चौहान जैसे ही भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से बाहर निकले, वहां मौजूद हजारों की भीड़ ने मामा-मामा बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी को घेर लिया।
लोगों का इतना स्नेह देख शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी गाड़ी की स्पीड को कम कर दिया और दाए-बाएं हर जगह से लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की और कहा, ‘मित्रो अब विदा। ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया।’
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने उमड़ पड़ी भीड़ #ShivrajSinghChauhan pic.twitter.com/n14iW1Ykik
— Ankit Tiwari (@AnkitTiwarii31) December 13, 2023
बता दें कि इससे पहले भी कुछ महिलाएं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान से मिलने आई थीं और रो-रो कर उनसे कहने लगी कि हमने तो आपको वोट दिया था भैया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान खुद भी थोड़ा भावुक हो गए थे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने ली शपथ
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को शपथ ग्रहण की। उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। फिलाल किसी अन्य विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई है।
राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने भी इस आयोजन में शिरकत की।