facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

OPS: क्या चुनाव के पहले पूरी हो पाएगी 7 लाख कर्मचारियों की मांग? पुरानी पेंशन योजना को लेकर शिवराज सरकार ने दिया ये जवाब

Last Updated- March 15, 2023 | 6:51 PM IST
EPFO Withdrawal Rules

मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने का कोई प्रस्ताव वर्तमान में राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। सरकार ने कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उक्त बात कही। हालांकि, इस मामले पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, ‘‘पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल करने के संबंध में कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है।’’ मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने एक जनवरी, 2005 या उसके बाद नियुक्त हुए सभी शासकीय सेवकों हेतु नई पेंशन योजना लागू की है। इस पर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं।

सरकार के मंत्री वहां जाते हैं और कर्मचारियों की मांगपत्र लाकर उसे कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। उन्होंने सवाल किया था कि क्या भविष्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का कोई विचार है? इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि जवाब आ गया है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, ‘‘प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन लागू करने की है। वर्तमान सरकार कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने वाली है और उनका संरक्षण नहीं करती है।’’

उन्होंने कहा, इसलिए कांग्रेस पार्टी विरोध स्वरूप सदन से वॉक आउट करती है। इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने कहा था कि 2023 के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलने पर वह पुरानी पेंशन योजना वापस लाएगी।

‘नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम’ की मध्यप्रदेश इकाई के बैनर तले प्रभावित कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि नई पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि सेवानिवृत्त के बाद सामान्य जीवन शैली बनाए रखने के लिए अपर्याप्त है।

बता दें कि पंजाब की आप सरकार सहित देश के कुछ राज्यों ने अपने कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है।

First Published - March 15, 2023 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट