मुख्यमंत्री मोहन यादव की हालिया यूनाइटेड किंगडम यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश को 60,000 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये निवेश प्रस्ताव, स्वास्थ्य, उद्योग, खनन, सेवा क्षेत्र, कृषि समेत कई क्षेत्रों में प्राप्त हुए हैं।
यादव ने लंदन में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे भी उम्मीद नहीं थी कि यहां इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगल। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि यहां के लोग मध्य प्रदेश में रुचि रखते हैं और हमारी निवेशकों के अनुकूल नीतियों तथा रवैये से अवगत हैं।’
यादव ने वहां इंडोरामा समूह, एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह, हाइब्रिड एयर व्हीकल्स लिमिटेड, ऑरोरा एनर्जी रिसर्च, एल्सवेयर, वीडिलिवर, काप्रो, वेवसाइट, द मॉन्टकाम लक्जरी होटल्स समेत कई कंपनियों के नेतृत्व और उच्च अधिकारियों से बातचीत की और वन टु वन बैठक की।
इन बैठकों में प्रदेश के औद्योगिक विकास और यहां मौजूद अवसरों के साथ इन कंपनियों के साथ संभावित साझेदारी को लेकर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री यादव ने निवेशकों को मध्य प्रदेश के अनुकूल कारोबारी माहौल और निवेश संबंधी सुविधाओं के बारे में बताया।
वारविक मैनुफैक्चरिंग ग्रुप (डब्ल्यूएमजी) की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि शोध और शिक्षा तब अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं जब वे समाज के काम आएं। यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में वाहन क्षेत्र के लिए अनेक संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए भी डब्ल्यूएमजी में अवसरों की तलाश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वहां के विशेषज्ञों और पेशेवरों से आग्रह किया कि वे प्रदेश में युवाओं को प्रशिक्षित करने आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में प्रयास करेगी।
यादव ने डब्ल्यूएमजी को एक विज्ञान और इंजीनियरिंग को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक मॉडल करार दिया। डब्ल्यूएमजी के डीन रॉबिन क्लार्क ने कहा, ‘भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है और हमें खुशी है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारे यहां आए।’