facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

MP: अवाडा समूह ने दिया मध्य प्रदेश में ₹5,000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधीनगर में तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने गांधी नगर गए थे जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया।

Last Updated- September 17, 2024 | 10:48 AM IST
CM Mohan Yadav

RE-INVEST 2024: रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाले अवाडा समूह (Avaada Group) ने मध्य प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है। समूह के अधिकारियों ने यह प्रस्ताव सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के साथ वन टु वन बातचीत के दौरान दिया।

अवाडा समूह सौर मॉड्यूल, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और हरित हाइड्रोजन, हरित मेथनॉल, हरित अमोनिया तथा टिकाऊ विमानन ईंधन के लिए बड़े पैमाने पर परियोजनाओं के विकास का काम करता है

मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधीनगर में तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने गांधी नगर गए थे जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया। विंड पॉवर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश में सोलर पार्क के तर्ज पर विंड पार्क भी विकसित किए जाएं।

रिन्यू पॉवर ने भी 6000 करोड़ रुपये के निवेश की अभिरुचि दिखाई

अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान टॉरेंट पॉवर ने प्रदेश में पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं के लिए नीति तैयार करने का अनुरोध किया जबकि सैम्बकॉर्प समूह ने प्रस्तावित मुरैना और नीमच सौर परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई जबकि रिन्यू पॉवर ने भी प्रदेश में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की अभिरुचि दिखाई। बोरोसिल ग्रुप ने प्रदेश में सोलर पैनल पर लगने वाले ग्लास उत्पादन इकाई के निर्माण में रुचि जताई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश अगले कुछ वर्षों में 20,000 मेगावाट से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन करने लगेगा और 2030 तक कुल ऊर्जा का 50 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी से आएगा। वर्ष 2012 में राज्य की कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 500 मेगावॉट थी जो अब बढ़कर 7,000 मेगावॉट हो चुकी है। बीते 12 सालों में इसमें 14 गुना का इजाफा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा सोलर प्लांट परियोजना को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कोर्स में केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली सरप्लस है और यहां की बिजली दिल्ली मेट्रो को सप्लाई की जा रही है।

First Published - September 17, 2024 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट