मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजगढ़ जिले में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में राज्य सरकार की ओर से 2,000 रुपये का इजाफा कर उसे 6,000 रुपये करने की घोषणा की है। अब प्रदेश के किसानों को सालाना 12,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
चुनावी साल में सरकार की ओर से विभिन्न वर्गों के लिए लाभ की घोषणाओं का सिलसिला लगातार चल रहा है। इससे पहले सरकार ने 23 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने के लिए ‘लाड़ली बहना’ योजना की घोषणा की थी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बहनों को तो 1,000 रुपये प्रति माह मिल गये, किसानों को भी मिलने चाहिए। किसान भाइयों, प्रधानमंत्री जी तो 6,000 रुपये दे ही रहे हैं अब मामा भी 6,000 रुपये देगा यानी कुल 12,000 रुपये सालाना यानी 1,000 रुपये महीना।’
जिन परिवारों में ट्रैक्टर है उनकी महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा
किसान कल्याण महाकुंभ के दौरान ही मुख्यमंत्री चौहान और कार्यक्रम में शामिल होने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगल क्लिक से डिफॉल्टर किसानों के खाते में ऋण ब्याज माफी योजना के 2, 123 करोड़ रुपये, फसल बीमा योजना के 2,900 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना के 1,400 करोड़ रुपये की राशि भी डाली। इस प्रकार किसानों के खाते में कुल 6,423 करोड़ रुपये की राशि डाली गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने यह भी कहा कि जिन परिवारों में ट्रैक्टर है उनकी महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना की शर्तों के अधीन ट्रैक्टर को चौपहिया वाहन में नहीं गिना जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान के किसान कल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसान हित में उठाए गए कदम बताते हैं कि चौहान कितने संवेदनशील हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के स्टार्टअप्स में महिलाओं ने बिखेरी चमक