facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Lok Sabha Elections 2024: AAP को पंजाब में लगा दोहरा झटका, सांसद और विधायक भाजपा में हुए शामिल

जालंधर से AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

Last Updated- March 27, 2024 | 9:28 PM IST
AAP को पंजाब में लगा दोहरा झटका, सांसद और विधायक भाजपा में हुए शामिल, AAP gets double blow in Punjab, MPs and MLAs join BJP

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी को पंजाब में तगड़ा झटका लगा है। उसके जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। लोक सभा में आप के इकलौते सांसद रिंकू को पार्टी ने इस बार भी इसी सीट से मैदान में उतारा था।

आप पर लोगों के वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए रिंकू ने दावा किया कि पंजाब में सत्ताधारी पार्टी विकास कार्यों में उनका सहयोग नहीं कर रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार ने देश में विकास का माहौल कायम किया है।

उन्होंने कहा, ‘देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है जबकि पंजाब को पीछे धकेल दिया गया है। सांसद के तौर पर मुझे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का काम देखने का मौका मिला। मैं उनसे बहुत अधिक प्रभावित हुआ।’

रिंकू पिछले साल ही जालंधर सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का हाथ छोड़ कर आप में शामिल हुए थे। उन्हें गलत व्यवहार के कारण पिछले साल अगस्त में लोक सभा से निलंबित कर दिया गया था। इस बीच आप विधायक शीतल अंगुराल ने भाजपा का दामन थामते हुए कहा, ‘अब आप की पोल खोलने का समय आ गया है।
सत्ताधारी पार्टी ने पंजाब के लोगों से झूठ बोला था। मैं शीघ्र ही ऑपरेशन लोटस से संबंधित सबूत सामने लाऊंगा।’

आप के लिए पंजाब से दोहरे झटके की खबर ऐसे समय आई है जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। पंजाब में आप के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने आरोप लगाया कि रिंकू ने पार्टी और जालंधर के लोगों को धोखा दिया है।

First Published - March 27, 2024 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट