facebookmetapixel
भारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दिया

Lok Sabha Elections 2024: AAP को पंजाब में लगा दोहरा झटका, सांसद और विधायक भाजपा में हुए शामिल

जालंधर से AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

Last Updated- March 27, 2024 | 9:28 PM IST
AAP को पंजाब में लगा दोहरा झटका, सांसद और विधायक भाजपा में हुए शामिल, AAP gets double blow in Punjab, MPs and MLAs join BJP

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी को पंजाब में तगड़ा झटका लगा है। उसके जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। लोक सभा में आप के इकलौते सांसद रिंकू को पार्टी ने इस बार भी इसी सीट से मैदान में उतारा था।

आप पर लोगों के वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए रिंकू ने दावा किया कि पंजाब में सत्ताधारी पार्टी विकास कार्यों में उनका सहयोग नहीं कर रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार ने देश में विकास का माहौल कायम किया है।

उन्होंने कहा, ‘देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है जबकि पंजाब को पीछे धकेल दिया गया है। सांसद के तौर पर मुझे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का काम देखने का मौका मिला। मैं उनसे बहुत अधिक प्रभावित हुआ।’

रिंकू पिछले साल ही जालंधर सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का हाथ छोड़ कर आप में शामिल हुए थे। उन्हें गलत व्यवहार के कारण पिछले साल अगस्त में लोक सभा से निलंबित कर दिया गया था। इस बीच आप विधायक शीतल अंगुराल ने भाजपा का दामन थामते हुए कहा, ‘अब आप की पोल खोलने का समय आ गया है।
सत्ताधारी पार्टी ने पंजाब के लोगों से झूठ बोला था। मैं शीघ्र ही ऑपरेशन लोटस से संबंधित सबूत सामने लाऊंगा।’

आप के लिए पंजाब से दोहरे झटके की खबर ऐसे समय आई है जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। पंजाब में आप के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने आरोप लगाया कि रिंकू ने पार्टी और जालंधर के लोगों को धोखा दिया है।

First Published - March 27, 2024 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट