Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों का शंखनाद कभी भी हो सकता है। समय की नजाकत को समझते हुए राजनीतिक दल सीट-बंटवारे के समीकरण को हल करने में जुट गए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति में सीट बंटवारे पर सहमति बनने की खबर है। तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सीट बंटवारे के फॉर्मूले में आज देर रात तक सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बैठक की। राज्य की 48 लोकसभा सीट के लिए सीट-बंटवारे का फॉर्मूला इस बैठक का मुख्य एजेंडा था। भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) वाले महायुति में सीट बंटवारे के फंसे पेंच को सुलझाने के लिए शाह ने सहयोगी दलों के साथ बैठक की और इस पेंच को सुलझा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद महायुति के घटक दलों में सीट बंटवारे पर मुहर लग गई है। भाजपा महाराष्ट्र की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के खाते में 11 और अजित पवार को पांच सीटें मिली हैं। महायुति में सीट बंटवारे के पेच सुलझने के बाद भाजपा महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर जल्द अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है ।
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में बार-बार यह दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 से अधिक सीट हासिल करेगी, वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 400 से अधिक सीट मिलेंगी। महाराष्ट्र आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी ने राज्य की 48 सीट में से 45 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।
Also read: Pod Taxi Service: BKC में दौड़ेगी पॉड टैक्सी, महाराष्ट्र सरकार ने तैयार किया प्लान
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) घटक दल – कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -शरदचंद्र पवार समेत तीनों ही दलों के बीच सीट के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए कई दिनों से गहन बातचीत चल रही है। सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रकाश आम्बेडकर को भी आमंत्रित किया गया है। सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए एमवीए घटक दलों की आज मुंबई में बैठक बुलाई गई है।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मुंबई में एमवीए की बैठक है, जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार, बालासाहेब थोराट (कांग्रेस) और वीबीए प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि आज सीट बंटवारे पर मुहर लग सकती है। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति के सीट-बंटवारे के फार्मूले पर पटोले ने कहा कि राकांपा प्रमुख अजित पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की हालत देखिए, उन्हें 11 सीट भी मांगनी पड़ रही है। मजबूरियों के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने के बाद उनकी हालत खराब है।