facebookmetapixel
Atlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछ

Lok Sabha Election 2024: भाजपा के राज पर विपक्ष ने दागने शुरू कर दिये उत्तर भारतीय तीर

Lok Sabha Election 2024: विपक्ष को भाजपा और मनसे के गठजोड़ से मराठी मतदाता के खिसकने का डर सता रहा है।

Last Updated- March 20, 2024 | 8:20 PM IST
भाजपा के राज पर विपक्ष ने दागने शुरू कर दिये उत्तर भारतीय तीर, Opposition started firing North Indian arrows at BJP's rule

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राज ठाकरे की मुलाकात से विपक्ष असहज महसूस कर रहा है तो मनसे चुनाव की तैयारी में जुट गई। विपक्ष को भाजपा और मनसे के गठजोड़ से मराठी मतदाता के खिसकने का डर सता रहा है इसीलिए विपक्षी दल भाजपा पर हमला करते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि अगर वह मनसे प्रमुख के साथ गठबंधन करती है तो फिर उत्तर भारतीयों से वोट कैसे मांगेगी, लगता है कि भाजपा का आत्मविश्वास डगमगाया गया।

राज ठाकरे ने मंगलवार को अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह संकेत मिले थे कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन को मजबूत करने के मकसद से उन्हें साथ ला सकती है। मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने बाद में कहा था कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत सार्थक रही और एक-दो दिन में विवरण साझा किया जाएगा। भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दल उत्तर भारतीयों के बारे में ठाकरे के विवादित बयानों को लेकर पहले ही उनकी तीखी आलोचना कर चुके हैं।

ठाकरे की शाह से मुलाकात के बाद सियासी पारा हाई है। मनसे और भाजपा के संभावित गठजोड़ पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि राज ठाकरे के साथ गठबंधन करने के बाद भाजपा उत्तर भारतीयों के वोट कैसे मांगेगी? भाजपा ने उत्तर भारतीयों से न केवल विश्वासघात किया बल्कि जख्मों पर नमक छिड़ककर उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पूछा कि क्या बहुमत में होने के बावजूद भाजपा का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है। भाजपा को नए साझेदारों की जरूरत क्यों महसूस हुई।

Also read: Startup Mahakumbh: 110 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 45 फीसदी की कमान महिलाओं के पास

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को लगा कि एक ठाकरे परिवार की पार्टी और ठाकरे सरनेम भी ले लेते हैं। कोशिश करते हैं कि जनता के बीच में जाएंगे। इससे भी कुछ फायदा होने वाला नहीं है। शुरू से ही मैं कहती आई हूं कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र की जनता के सामने जीरो है। शिवसेना को तोड़ने का काम किया और गद्दार सेना बनाई, उनके पास वोट शून्य है। जो अजित पवार को तोड़कर एनसीपी ली वो शून्य है। राज ठाकरे शून्य हैं ही, शून्य, शून्य, शून्य और शून्य, शून्य ही रहेगा।

मनसे के उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत ने कहा कि राज ठाकरे को दिल्ली में भाजपा नेतृत्व ने बैठक के लिए बुलाया था। सारस्वत ने कहा कि उन्होंने कल मुंबई में मनसे नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है ताकि उनकी राय ली जा सके कि गठबंधन का प्रस्ताव स्वीकार किया जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर हम अकेले चुनाव लड़ेंगे तो हमने मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक में 14 से 18 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। नहीं तो गठबंधन में हमें कितनी सीटें मिलेंगी, इसके आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे।

First Published - March 20, 2024 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट