भारत

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 33 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, 21 फीसदी पर मुकदमा

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कुल 390 प्रत्याशी (33 फीसदी) ऐसे हैं जिन्होंने अपने पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के बारे में जानकारी दी है।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- April 16, 2024 | 10:39 PM IST

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में मैदान में उतरे 1,192 (कुल 1,198) उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि 250 उम्मीदवारों यानी 21 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कुल 390 प्रत्याशी (33 फीसदी) ऐसे हैं जिन्होंने अपने पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के बारे में जानकारी दी है। दूसरे चरण में लोक सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्येक उम्मीदवार के पास औसतन 5.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

दूसरे चरण में सर्वाधिक संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में सबसे आगे कर्नाटक की मांड्या सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वेंकटरमण गौड़ा हैं। उनके पास कुल 622 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है।

उसके बाद बेंगलूरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस के ही उम्मीदवार डीके सुरेश हैं, जिनके पास 593 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है। मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 278 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है।

एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, 574 (48 फीसदी) प्रत्याशी स्नातक और उससे अधिक के डिग्रीधारक हैं। उम्र के लिहाज से देखें तो 25 से 40 साल तक के 363 (30 फीसदी) उम्मीदवार हैं और 41 से 60 साल तक के 578 यानी 48 फीसदी उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के लोक सभा चुनाव में 100 महिला (8 फीसदी) प्रत्याशी मैदान में हैं।

First Published : April 16, 2024 | 10:39 PM IST