facebookmetapixel
Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिस

केरल: ED ने छापेमारी में जब्त की 2.90 करोड़ रुपये की विदेशी तथा भारतीय मुद्रा

ईडी के अनुसार, विदेशी मुद्रा विनिमय, उपहार, आभूषण और कपड़ों की दुकानों की आड़ में इन परिसरों में हवाला कारोबार किए जाने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई।

Last Updated- June 21, 2023 | 3:32 PM IST
Enforcement Directorate

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि केरल में इस हफ्ते की शुरुआत में हवाला कारोबारियों और विदेशी मुद्रा का गैरकानूनी कारोबार करने वालों के खिलाफ की गई छापेमारी में 2.90 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी तथा भारतीय मुद्रा जब्त की गई है। एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत 19 जून को 14 स्थानों पर छापेमारी की गई।

ईडी के अनुसार, विदेशी मुद्रा विनिमय, उपहार, आभूषण और कपड़ों की दुकानों की आड़ में इन परिसरों में हवाला कारोबार किए जाने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। एजेंसी के अनुसार, 1.50 करोड़ रुपये की 15 देशों की मुद्राएं और करीब 1.40 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई।

संघीय एजेंसी द्वारा कथित हवाला नेटवर्क में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कुछ संस्थाओं की पहचान की गई। इसके बाद सुरेश फॉरेक्स, एट्टुमानूर फॉरेक्स, दुबई फॉरेक्स, संगीता विदेशी मुद्रा, क्रिसेंट ट्रेडिंग, हाना ट्रेडिंग, फोर्नस फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा उनके प्रमुख प्रबंधकीय लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

ईडी ने आरोप लगाया कि इन लोगों तथा संस्थाओं ने विदेशी मुद्रा का अवैध लेन-देन किया और साथ ही कानूनी बैंकिंग माध्यमों को दरकिनार कर हवाला के माध्यम से दुबई, अमेरिका और कनाडा से धन लाने की व्यवस्था की।

First Published - June 21, 2023 | 3:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट