भारत

Kedarnath helicopter crash: विमान से लाया जा रहा हेलीकॉप्टर रस्सी टूटने के कारण केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा

Kedarnath helicopter crash: इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पीटीआई द्वारा जारी एक वीडियो में खराब हेलीकॉप्टर को हवा से गिरते हुए देखा जा सकता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 31, 2024 | 12:25 PM IST

Kedarnath helicopter crash: मरम्मत कार्य के लिए केदारनाथ हेलीपैड से गौचर हवाई पट्टी तक रक्षा बलों के MI-19 हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जा रहा एक अन्य खराब हेलीकॉप्टर बीच हवा में रस्सी टूटने के कारण शनिवार सुबह केदारनाथ के पास पहाड़ियों में जा गिरा। घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पीटीआई द्वारा जारी एक वीडियो में खराब हेलीकॉप्टर को हवा से गिरते हुए देखा जा सकता है।

हेलिकॉप्टर का संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जाता था। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने कहा कि इलाके में टीमें तैनात कर दी गई हैं और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

खराब हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के बहाव के कारण MI-17 का संतुलन बिगड़ा

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक, खराब हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के बहाव के कारण MI-17 हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा था। राहुल चौबे ने कहा, “शनिवार को हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। जैसे ही हेलीकॉप्टर ने थोड़ी दूरी तय की, खराब हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के बहाव के कारण MI-17 संतुलन खोने लगा। जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू शिविर के पास उतारना पड़ा, हेलीकॉप्टर पर कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया।”

SDRF टीम मौके पर पहुंची, राहत कार्य जारी

SDRF के अनुसार, “आज SDFR बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा खींचकर गोचर हेलीपैड ले जाया जा रहा था। थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है। SDRF टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।”

First Published : August 31, 2024 | 11:56 AM IST