facebookmetapixel
बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़े

Karnataka CM swearing in ceremony: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी

Last Updated- May 18, 2023 | 10:37 AM IST
Karnataka poll

कर्नाटक में नयी सरकार के गठन को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है, इस बीच पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार शाम को यहां कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शाम सात बजे यहां क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है। बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया है।

कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर गतिरोध को दूर करने के लिए बुधवार को कई दौर की बातचीत हुई। दोनों उम्मीदवार- सिद्धरमैया और शिवकुमार ने शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा।

पार्टी ने कहा कि एक या दो दिन में निर्णय होने की संभावना है। कई दौर की चर्चाओं के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नए मंत्रिमंडल पर फैसला अगले 48-72 घंटों में होगा।

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्युलर) ने 66 और क्रमशः 19 सीटें जीतीं।

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में पिछले कुछ दिन से गहन मंथन चल रहा है। पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ चर्चा की, फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं-सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी।

खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी।

First Published - May 18, 2023 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट