facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

Karnataka CM swearing in ceremony: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी

Last Updated- May 18, 2023 | 10:37 AM IST
Karnataka poll

कर्नाटक में नयी सरकार के गठन को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है, इस बीच पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार शाम को यहां कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शाम सात बजे यहां क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है। बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया है।

कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर गतिरोध को दूर करने के लिए बुधवार को कई दौर की बातचीत हुई। दोनों उम्मीदवार- सिद्धरमैया और शिवकुमार ने शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा।

पार्टी ने कहा कि एक या दो दिन में निर्णय होने की संभावना है। कई दौर की चर्चाओं के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नए मंत्रिमंडल पर फैसला अगले 48-72 घंटों में होगा।

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्युलर) ने 66 और क्रमशः 19 सीटें जीतीं।

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में पिछले कुछ दिन से गहन मंथन चल रहा है। पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ चर्चा की, फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं-सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी।

खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी।

First Published - May 18, 2023 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट