भारत

Jaipur School Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Jaipur School Bomb Threat: पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और टीम यह ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 13, 2024 | 10:58 AM IST

Jaipur School Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब पिंक सिटी जयपुर के कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस इन स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इन स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और स्कूलों में गहन तलाशी के लिए पुलिस दल, बम दस्ते और खोजी कुत्तों को तैनात किया गया है।

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, ‘‘चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस इन स्कूलों में पहुंच गई है।’’ पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और टीम यह ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली-NCR के 150 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने धमकी

यह घटना कुछ सप्ताह पहले देखी गई एक समान पैटर्न को फॉलो करती है जब दिल्ली-NCR के 150 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई थी। लगभग सभी स्कूलों को एक जैसे ईमेल भेजे गए थे जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे, जिससे कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के मुताबिक यह घटना अफवाह निकली।

मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई थी।

Also read: Scam Alerts: स्कैम कॉल आए तो फोन काटें, पार्सल फ्रॉड से डरें नहीं बल्कि खुद को बचाएं

अफवाह निकली थी धमकी, पुलिस को कुछ भी चिंताजनक नहीं मिला

अधिकारियों को शुरू में “गहरी साजिश” का संदेह था क्योंकि ये धमकियां देश में लोक सभा चुनाव के बीच दी गई थी। दिल्ली और नोएडा पुलिस दोनों ने धमकियों में उल्लिखित स्कूलों में व्यापक तलाशी ली, लेकिन कुछ भी चिंताजनक नहीं मिला।

1 मई को, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घोषणा की कि दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र के कई स्कूलों को निशाना बनाने वाले बम धमकी ईमेल के स्रोत की पहचान कर ली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : May 13, 2024 | 10:58 AM IST