facebookmetapixel
कोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीति

International Yoga Day: योग के रंग में रंगे कंपनियों के गलियारे, कई कंपनियों में 21 दिन तो कहीं एक महीने तक चलेंगे कार्यक्रम

UN द्वारा मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर 21 जून को वे अंतर-परिसर योग सत्र आयोजित कर रही हैं और पूरी तरह योग के रंग में रंगी नजर आ रही हैं।

Last Updated- June 21, 2024 | 6:07 AM IST
योग के रंग में रंगे कंपनियों के गलियारे, 21-day challenges, desk yoga: India Inc stretches to meet Yoga Day goals

International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर स्थित मशहूर डल झील के किनारे योग कर देशभर में उस दिन होने वाले कार्यक्रमों को दिशा देंगे। इस बार कॉरपोरेट जगत भी अनोखे अंदाज में योग दिवस मना रहा है। एचडीएफसी एर्गो, एसएपी, ट्रांस यूनियन, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने 21 दिन तक चलने वाले योग से जुड़े कार्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें डेस्क योग भी शामिल है।

इसके अलावा, कंपनियां अपने कर्मचारियों की सेहत से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सक्रिय हो गई हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर 21 जून को वे अंतर-परिसर योग सत्र आयोजित कर रही हैं और पूरी तरह योग के रंग में रंगी नजर आ रही हैं।

कर्मचारियों की शारीरिक, मानसिक और वित्तीय सेहत के मामले में टाटा मोटर्स, जेपी मॉर्गन, गोदरेज ऐंड बॉयस और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी कंपनियां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुरू होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पूरे वर्ष को ध्यान में रखकर तैयार कर रही हैं।

इलेक्ट्रिक यूटिलिटी और बिजली उत्पादन कंपनी सप्ताह भर का ऑनलाइन योग सत्र आयोजित कर रही है, जो 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा। यह कार्यक्रम कर्मचारियों की वित्तीय दिक्कतों से जुड़े तनाव को कम करने के लिए चलने वाले मासिक प्रशिक्षण और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सत्र से अलग है।

गैलप की वैश्विक कार्यस्थल रिपोर्ट 2024 में कर्मचारियों की सेहत में गिरावट की खबर के बाद कॉरपोरेट कंपनियां स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम चला रही हैं। यह रिपोर्ट इसी महीने जारी हुई है। इस अमेरिकी विश्लेषण एवं परामर्श फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 86 कर्मचारियों ने यह बात स्वीकार की है कि वे कार्यस्थल पर संघर्ष कर रहे हैं या परेशानी महसूस कर रहे हैं।

एक तिहाई भारतीय उत्तरदाताओं ने कहा कि उन्हें पहले के मुकाबले अधिक गुस्से या तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। इसका असर कारोबार पर भी पड़ता है। प्रबंधन परामर्श फर्म आयोन तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्शदाता फर्म तेलुस हेल्थ द्वारा पिछले साल किए गए एक अध्ययन में कहा गया था कि आधे से अधिक उत्तरदाताओं ने स्वीकार किया था कि वे मानसिक स्थिति गड़बड़ाने की वजह से वे अपनी पूरी कार्यक्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।’

एशियन मेंटल हेल्थ इंडेक्स ने अपने सर्वे में भारत समेत 12 एशियाई देशों से लगभग 13,000 कर्मचयारियों को शामिल किया था। कार्यस्थल पर तनाव और मूड खराब होने की वजहें अलग-अलग हो सकती है, लेकिन योग करने से इस तनाव को कम किया जा सकता है।

ट्रांसयूनियन कंपनी ने 1 जून को 21 दिन तक चलने वाले योग चैलेंज कार्यक्रम का आगाज किया। वैश्विक कैपबिलिटी सेंटर ऑफ इंडिया, कोस्टा रिका और दक्षिण अफ्रीका तक 4,500 कर्मचारियों को अपने इन-बॉक्स में आसान योग मुद्राएं भेजी जा रही हैं। इन मुद्राओं से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और इन्हें करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी जा रही है। इन चैलेंज को पूरा करने के बाद एक कर्मचयारियों को योग चैंपियन सम्मान दिया जाएगा।

ट्रांसयूनियन ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स इन इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और एचआर हेड जैकब जॉर्ज ने बताया कि कंपनी साप्ताहिक ध्यान सत्र का भी आयोजन करती है। इसके अलावा एक इंट्रानेट प्लेटफॉर्म पर सेहत से जुड़े वीडियो और लेख भेजती है। यही नहीं, फर्म ग्लोबल वेलनेस हॉलिडे तक बनाती है।

जर्मन सॉफ्टवेयर फर्म एसएपी भारत भर में फैले आठ कार्यालयों में लगभग 15,000 कर्मचारियों के लिए 108 सूर्य नमस्कार सत्र का आयोजन कर रही है। कंपनी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी लगभग एक महीने पहले से शुरू हो गई थी।

एसएपी की उपाध्यक्ष और एचआर हेड (भारत) श्वेता मोहंती ने बताया, ‘कर्मचारी उसी प्रकार मानसिक और शारीरिक स्तर पर योग दिवस की तैयारी में जुटे हैं, जैसे किसी मैराथन की तैयारी करते हैं।’

जनरल इंश्योरेंस मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी एर्गो हर रोज सुबह 9.30 बजे अपने कर्मचयारियों को योग अभ्यास के प्रति जागरूक करती है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स और टाटा मोटर्स अपने यहां डेस्क योग जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुमन कुमार घोष ने बताया कि उनकी कंपनी में इन-हाउस प्रतियोगिता के माध्यम से योग के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है, जिसमें कर्मचारी अपने परिवार के साथ योग संबंधी जानकारी साझा करते हैं।

इसी प्रकार गोदरेज ऐंड बॉयस ने 21 जून को योग सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। कंपनी अन्य वर्षों की तरह इस बार भी मैराथन, कार्यशाला, नृत्य थेरेपी सत्र जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन करेगा। जेपी मॉर्गन अपने कार्य स्थलों के साथ-साथ ऑनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित करेगी।

First Published - June 20, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट