पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने देश के प्रति एकजुटता जताई है और कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ जंग में सरकार के साथ हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘रिलायंस परिवार इस बर्बर आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। हमारे रिलायंस फाउंडेशन का मुंबई में स्थित सर एचएन अस्पताल सभी पीड़ितों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगा।’
अंबानी ने कहा, ‘आतंकवाद पूरी मानवता के लिए खतरा है और हर रूप में इसकी निंदा की जानी चाहिए। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अपने प्रधानमंत्री, सरकार और देश का पूरा समर्थन करते हैं।’
इसी प्रकार वेदांत समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी अपना दुख व्यक्त करते हुए हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने लिखा, ‘हर भारतीय के दिल को गहरा दुख पहुंचा है।’ जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने कहा कि इस आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई है। इस तरह की हिंसा का अंत होना चाहिए। जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल ने ज्यादा मुखर होते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पार्थ ने कहा, ‘मैं गुस्से से उबल रहा हूं और जानता हूं कि हमारी सरकार इन कायरतापूर्ण हमलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।’
बायोकॉन समूह की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा, ‘मैं पहलगाम में निर्दोष लोगों के जीवन पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। आतंक के कृत्य का इस धरती पर कोई स्थान नहीं है, मेरी गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। हम उन पीडि़त परिवारों के साथ खड़े हैं।’