facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

PM Modi Saudi Arabia visit: भारत, सऊदी अरब के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद, मोदी हज कोटे पर ‘क्राउन प्रिंस’ से करेंगे चर्चा

वर्ष 2025 के लिए भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 से बढ़कर 175,025 हो गया है, जिसमें 122,518 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है।

Last Updated- April 22, 2025 | 9:17 AM IST
PM Modi and Mohammed bin Salman
File Photo of PM Modi and Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman

PM Modi Saudi Arabia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान मंगलवार को भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है तथा कुछ और समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार देर रात बातचीत जारी रहेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

पीएम मोदी हज कोटे पर करेंगे चर्चा

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मोदी शाम को सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा सहित हज से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इन समझौतों में दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

40 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली जेद्दा यात्रा

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रियाद में सोमवार देर रात तक बैठकें जारी रहीं, जिसमें 12 से अधिक सहमति पत्रों पर चर्चा हुई। इनमें से कुछ पर आधिकारिक स्तर पर हस्ताक्षर किए जाने हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि मोदी के आगमन से 24 घंटे पहले अतिरिक्त व्यापार, निवेश और रक्षा समझौतों को अंतिम रूप देने के प्रयास जारी थे। मोदी सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार दोपहर को सऊदी पहुंचेंगे, जो 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा होगी।

Also read: FM निर्मला सीतारमण ने सैन फ्रांसिस्को में बिजनेस लीडर्स से की मुलाकात, निवेश और तकनीकी सहयोग पर हुई चर्चा

जेद्दा मक्का का प्रवेश द्वार

सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले बताया, ‘‘भारत और सऊदी अरब के बीच संपर्क के मामले में जेद्दा एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है क्योंकि सदियों से जेद्दा दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए बंदरगाह रहा है और यह मक्का का प्रवेश द्वार भी है। इसलिए जो कोई भी उमराह और हज के लिए आता है, वह जेद्दा में उतरता है और फिर मक्का जाता है।’’ राजदूत ने कहा, ‘‘हज एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक तीर्थयात्रा है और भारत सरकार इसे बहुत महत्व देती है। अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय इसके लिए इंतजाम कर रहा है… द्विपक्षीय वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सऊदी सरकार और भारत के बीच हज को लेकर हमेशा से बहुत अच्छा समन्वय रहा है।’’

42,000 भारतीयों की हज यात्रा अटकी

वर्ष 2025 के लिए भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 से बढ़कर 175,025 हो गया है, जिसमें 122,518 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, अनुबंध समझौतों में संयुक्त हज समूह संचालकों द्वारा देरी के कारण लगभग 42,000 भारतीयों के इस साल हजयात्रा करने की संभावना नहीं है। मोदी और ‘क्राउन प्रिंस’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने वाली एक फैक्टरी का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - April 22, 2025 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट