भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल था जो भारत में उसके आधिकारिक दर्जे के अनुरूप नहीं थी। मंत्रालय ने इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज इस संबंध में एक औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारत में मौजूद कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का किसी भी तरह से दुरुपयोग न करे।
भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के संबंध अत्यंत खराब दौर में चल रहे हैं। इस बीच ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है और यह एक बेहद सख्त और गंभीर फैसला माना जा रहा है।
Also Read: पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर फील्ड मार्शल पद पर पदोन्नत
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खुजदार में हुई घटना में भारत की भूमिका को लेकर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। पाकिस्तान के आरोपों के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के खुजदार में हुई घटना में भारत के शामिल होने के निराधार आरोपों को खारिज किया। भारत सभी ऐसी घटनाओं में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है। लेकिन, अपनी आतंकवाद के वैश्विक केंद्र की छवि से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए, पाकिस्तान का भारत को अपने आंतरिक मुद्दों के लिए दोष देना आम बात हो गई है। दुनिया को भ्रमित करने की यह कोशिश नाकाम होगी।”
बता दें कि बुधवार पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट के समय खुजदार में सेना द्वारा संचालित स्कूल की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए थे।