facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति किया घोषित, कहा — 24 घंटे में भारत छोड़ दो

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज इस संबंध में एक औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।

Last Updated- May 21, 2025 | 9:07 PM IST
नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन | फोटो: PTI

भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल था जो भारत में उसके आधिकारिक दर्जे के अनुरूप नहीं थी। मंत्रालय ने इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज इस संबंध में एक औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारत में मौजूद कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का किसी भी तरह से दुरुपयोग न करे।

भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के संबंध अत्यंत खराब दौर में चल रहे हैं। इस बीच ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है और यह एक बेहद सख्त और गंभीर फैसला माना जा रहा है।

Also Read: पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर फील्ड मार्शल पद पर पदोन्नत

खुजदार की घटना पर भी मंत्रालय ने दिया जवाब

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खुजदार में हुई घटना में भारत की भूमिका को लेकर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। पाकिस्तान के आरोपों के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के खुजदार में हुई घटना में भारत के शामिल होने के निराधार आरोपों को खारिज किया। भारत सभी ऐसी घटनाओं में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है। लेकिन, अपनी आतंकवाद के वैश्विक केंद्र की छवि से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए, पाकिस्तान का भारत को अपने आंतरिक मुद्दों के लिए दोष देना आम बात हो गई है। दुनिया को भ्रमित करने की यह कोशिश नाकाम होगी।”

बता दें कि बुधवार पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट के समय खुजदार में सेना द्वारा संचालित स्कूल की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए थे।

First Published - May 21, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट