facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति किया घोषित, कहा — 24 घंटे में भारत छोड़ दो

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज इस संबंध में एक औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।

Last Updated- May 21, 2025 | 9:07 PM IST
नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन | फोटो: PTI

भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल था जो भारत में उसके आधिकारिक दर्जे के अनुरूप नहीं थी। मंत्रालय ने इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज इस संबंध में एक औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारत में मौजूद कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का किसी भी तरह से दुरुपयोग न करे।

भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के संबंध अत्यंत खराब दौर में चल रहे हैं। इस बीच ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है और यह एक बेहद सख्त और गंभीर फैसला माना जा रहा है।

Also Read: पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर फील्ड मार्शल पद पर पदोन्नत

खुजदार की घटना पर भी मंत्रालय ने दिया जवाब

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खुजदार में हुई घटना में भारत की भूमिका को लेकर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। पाकिस्तान के आरोपों के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के खुजदार में हुई घटना में भारत के शामिल होने के निराधार आरोपों को खारिज किया। भारत सभी ऐसी घटनाओं में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है। लेकिन, अपनी आतंकवाद के वैश्विक केंद्र की छवि से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए, पाकिस्तान का भारत को अपने आंतरिक मुद्दों के लिए दोष देना आम बात हो गई है। दुनिया को भ्रमित करने की यह कोशिश नाकाम होगी।”

बता दें कि बुधवार पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट के समय खुजदार में सेना द्वारा संचालित स्कूल की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए थे।

First Published - May 21, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट