facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के UP, MP के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा

आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह आजम खान के उत्तर प्रदेश में रामपुर में स्थित आवास व कार्यालय परिसर में छापा मारा।

Last Updated- September 13, 2023 | 4:07 PM IST
Azam Khan

हेट स्पीच मामले में सजायाफ्ता होने के बाद विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) के घर सहित करीबियों के यहां आयकर छापे मारे गए हैं।

आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह आजम खान के उत्तर प्रदेश में रामपुर में स्थित आवास व कार्यालय परिसर में छापा मारा। इसके अलावा आजम के करीबियों के ठिकानों पर मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर के साथ राजधानी लखनऊ में भी छापे मारे गए हैं। आयकर अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कम से कम 30 परिसरों की तलाशी ली है। आयकर विभाग ने छापे आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लेकर मारे हैं।

लखनऊ में आजम खान के वकील मुश्ताक अहमद के घर पर भी आयकर टीम ने तलाशी ली। आजम के करीबी माने जाने वाले समाजवादी विधायक नसीर अहमद के घर भी आयकर का छापा मारा गया। सीतापुर में आयकर की छापेमारी आजम के करीबी के स्वामित्व वाले रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, होटल मयूर और शाहिद होटल में चल रही है। मध्य प्रदेश में सपा सांसद रहे और आजम के करीबी मुनव्वर सलीम के घर पर आयकर टीम ने तलाशी ली है।

यह भी पढ़ें : Atiq Ahmad Benami Assets Case: आयकर विभाग ने बीपीएल कार्ड होल्डर को किया तलब

बुधवार सुबह से शुरू हुआ आयकर विभाग का तलाशी अभियान अभी तक जारी है। छापे आजम खान के ट्रस्ट के द्वारा की गई कथित टैक्स चोरी की शिकायतों को लेकर मारे गए हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान जौहर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी है। इससे पहले साल की शुरुआत में योगी सरकार ने ट्रस्ट को रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए रामपुर में दी गई 3.24 एकड़ जमीन की लीज को निरस्त कर दिया था। यह जमीन ट्रस्ट को महज 100 रुपये सालाना के हिसाब से 30 सालों के लिए तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने वर्ष 2013-14 में दिया था।

बीते साल जुलाई में आजम खान को 2019 के लोकसभी चुनावों के दौरान हेट स्पीच के दर्ज मामले में दो साल की जेल की सजा हुई थी। इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गयी थी। आजम खान को अब तक तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है।

उधर सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ते जाएंगे।

First Published - September 13, 2023 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट