facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

विमान से प​क्षियों के टकराने की घटनाएं 52 फीसदी बढ़ीं

Last Updated- March 24, 2023 | 10:41 PM IST
Incidents of bird collision with aircraft increased by 52 percent
BS

भारतीय हवाई क्षेत्र में वर्ष 2022 के दौरान पक्षियों के टकराने की घटनाओं में 52 फीसदी तक का इजाफा नजर आया है, क्योंकि वैश्विक महामारी के बाद वाणिज्यिक विमानन ने खासा जोर पकड़ा है।

नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार पिछले साल देश में विमान से पक्षियों के टकराने के 2,174 मामले नजर आए, जो वर्ष 2021 के 1,430 मामलों से ज्यादा हैं।

DGCA के आंकड़ों के अनुसार न केवल पक्षियों के टकराने की घटनाओं में ही इजाफा हुआ, बल्कि हवाई अड्डों पर जानवरों के टकराने की घटनाएं भी वर्ष 2022 में बढ़कर 36 हो गईं, जबकि वर्ष 2021 में ऐसी घटनाओं की संख्या 23 थी।

देश भर में 100 से ज्यादा हवाई अड्डों का संचालन करने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कहा कि इन घटनाओं में यह इजाफा महामारी के बाद वर्ष 2022 में उड़ानों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से हुआ है।

विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली फर्म सीरियम के अनुसार भारतीय हवाई क्षेत्र में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कुल संख्या वर्ष 2022 में 32.29 फीसदी तक बढ़कर 13 लाख हो गई।
पक्षी और जानवरों के टकराने की घटनाओं को उड़ान परिचालन के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में पुणे जा रहे एयरएशिया इंडिया के एक विमान की भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। पक्षी से टकराए जाने के बाद ऐसा करना पड़ा था।

पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि पक्षियों के टकराने की समस्या के समाधान के लिए सभी उपाय किए गए हैं और उन्होंने हवाईअड्डों के आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

First Published - March 24, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट