facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

छत्तीसगढ़ में SBI की फर्जी शाखा से बेरोजगारों से लाखों की ठगी, नौकरियों का झांसा देकर फंसाया

यह घटना रायपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर, सक्ती जिले के छपरा गांव में हुई।

Last Updated- October 03, 2024 | 7:37 PM IST
SCAM

छत्तीसगढ़ में हाल ही में एक बड़ा बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक फर्जी शाखा खोलकर लोगों को धोखा दिया। यह घटना रायपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर, सक्ती जिले के छपरा गांव में हुई।

धोखेबाजों ने SBI की नकली शाखा बनाई, जिसमें छह लोगों को फर्जी नौकरी दी गई। यह शाखा सिर्फ 10 दिनों तक चली।

दिलचस्प बात ये है कि असली बैंक की तरह दिखने के लिए इसमें नया फर्नीचर, दस्तावेज़ और काम करने वाले काउंटर लगाए गए थे। गांववाले इस धोखाधड़ी से अनजान थे और खातों को खोलने और लेनदेन के लिए इस शाखा में आने लगे।

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को शाखा प्रबंधक, मार्केटिंग अधिकारी, कैशियर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी नौकरियों का झांसा दिया गया। इन नौकरियों के लिए लोगों से ₹2 लाख से ₹6 लाख तक की राशि वसूली गई और उन्हें ऊंची तनख्वाह वाली सरकारी नौकरी का वादा किया गया।

धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब अजय कुमार अग्रवाल, जो छपरा में SBI कियोस्क के लिए आवेदन कर रहे थे, को शक हुआ कि बिना किसी सूचना के नई SBI शाखा कैसे खुल सकती है। जब उन्होंने जांच की, तो कर्मचारियों के जवाबों में गड़बड़ी पाई और शाखा के साइनबोर्ड पर ब्रांच कोड भी नहीं था। उनकी शिकायत पर डबरा शाखा के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।

यह फर्जी शाखा एक स्थानीय निवासी तोश चंद्र की किराए की जगह पर खोली गई थी, जिसका मासिक किराया ₹7,000 था। धोखेबाजों ने इसका साइनबोर्ड और फर्नीचर असली जैसा दिखाने के लिए सजाया था और बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया, जिनमें कोरबा, बालोद, कबीरधाम और सक्ती जिलों के लोग शामिल थे।

इस धोखाधड़ी से कई पीड़ितों को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि कानूनी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपनी नकली नियुक्तियों के लिए कर्ज लिया या अपने गहने गिरवी रखे, और अब वे इस व्यापक धोखाधड़ी के बाद की परेशानियों से जूझ रहे हैं।

First Published - October 3, 2024 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट