facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

छत्तीसगढ़ में SBI की फर्जी शाखा से बेरोजगारों से लाखों की ठगी, नौकरियों का झांसा देकर फंसाया

यह घटना रायपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर, सक्ती जिले के छपरा गांव में हुई।

Last Updated- October 03, 2024 | 7:37 PM IST
SCAM

छत्तीसगढ़ में हाल ही में एक बड़ा बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक फर्जी शाखा खोलकर लोगों को धोखा दिया। यह घटना रायपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूर, सक्ती जिले के छपरा गांव में हुई।

धोखेबाजों ने SBI की नकली शाखा बनाई, जिसमें छह लोगों को फर्जी नौकरी दी गई। यह शाखा सिर्फ 10 दिनों तक चली।

दिलचस्प बात ये है कि असली बैंक की तरह दिखने के लिए इसमें नया फर्नीचर, दस्तावेज़ और काम करने वाले काउंटर लगाए गए थे। गांववाले इस धोखाधड़ी से अनजान थे और खातों को खोलने और लेनदेन के लिए इस शाखा में आने लगे।

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को शाखा प्रबंधक, मार्केटिंग अधिकारी, कैशियर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी नौकरियों का झांसा दिया गया। इन नौकरियों के लिए लोगों से ₹2 लाख से ₹6 लाख तक की राशि वसूली गई और उन्हें ऊंची तनख्वाह वाली सरकारी नौकरी का वादा किया गया।

धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब अजय कुमार अग्रवाल, जो छपरा में SBI कियोस्क के लिए आवेदन कर रहे थे, को शक हुआ कि बिना किसी सूचना के नई SBI शाखा कैसे खुल सकती है। जब उन्होंने जांच की, तो कर्मचारियों के जवाबों में गड़बड़ी पाई और शाखा के साइनबोर्ड पर ब्रांच कोड भी नहीं था। उनकी शिकायत पर डबरा शाखा के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।

यह फर्जी शाखा एक स्थानीय निवासी तोश चंद्र की किराए की जगह पर खोली गई थी, जिसका मासिक किराया ₹7,000 था। धोखेबाजों ने इसका साइनबोर्ड और फर्नीचर असली जैसा दिखाने के लिए सजाया था और बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया, जिनमें कोरबा, बालोद, कबीरधाम और सक्ती जिलों के लोग शामिल थे।

इस धोखाधड़ी से कई पीड़ितों को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि कानूनी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपनी नकली नियुक्तियों के लिए कर्ज लिया या अपने गहने गिरवी रखे, और अब वे इस व्यापक धोखाधड़ी के बाद की परेशानियों से जूझ रहे हैं।

First Published - October 3, 2024 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट