पिछले महीने अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक (SVB) के धराशायी होने के बाद उद्योग विभाग ने भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) से स्टार्टअपों तक पहुंचने वाले कार्यक्रम आयोजित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनकी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी हों।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के संयुक्त सचिव मनमीत नंदा ने कहा कि ऐसा पहले कभी इतनी तीव्रता से नहीं किया गया। IBA तक पहुंचना मुख्य रूप से समाचार पत्रों के उन लेखों की वजह से है जिनमें हम पढ़ते रहते हैं कि SVB आदि की वजह से स्टार्टअप के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि IBA ने इस संबंध में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गहन कार्यशालाएं शुरू कर दी हैं।
नंदा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि हमने इस तरह की गिरावट नहीं देखी है। हमारे पास इन स्टार्टअपों की रकम का इंतजाम करने के लिए दो प्रणालियां हैं। स्टार्टअप इंडिया सीड फंड और फंड ऑफ फंड्स। हमने क्रेडिट गारंटी योजना शुरू की है। हमने IBA के साथ बातचीत की है और वे स्टार्टअपों से उनकी वित्तीय जरूरतों के बारे में जानने के लिए उन तक पहुंच रहे हैं।