facebookmetapixel
स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरें

IAF Aircraft Tejas Crashes: भारत का पहला देसी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ पहली बार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना (IAF) ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 4:21 PM IST
IAF Aircraft Tejas Crashes: Indian Air Force's fighter aircraft 'Tejas' crashes, know about this fighter aircraft IAF Aircraft Tejas Crashes: भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान 'तेजस' हुआ दुर्घटनाग्रस्त, जानिये इस फाइटर एयरक्रॉफ्ट के बारे में

भारतीय वायु सेना (IAF) का हल्का लड़ाकू विमान (Light combat aircraft-LCA) तेजस आज यानी मंगलवार को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एयरफोर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिये बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

भारतीय वायुसेना ने एक अपने बयान में कहा, ‘भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस आज एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया।’

2016 में पहली बार तेजस विमानों को वायुसेना में किया गया शामिल

गौरतलब है कि तेजस को भारत के बेहतरीन विमानों में से एक माना जाता है। 25 नवंबर, 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु में भारत में ही डिजाइन, जेवलप और मैन्युफैक्चर यानी पूरी तरह से देसी तेजस ट्विन सीट लाइट कॉम्बैट फाइटर विमान में उड़ान भरी थी और उसके बाद यह विमान भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। 30 मिनट की उड़ान के दौरान पीएम को लड़ाकू विमान तेजस की क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान उड़ाया रहा हो।

LCA ट्रेनर एक हल्के वजन वाला, सभी मौसम के अनुकूल, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो एक सीट वाले तेजस फाइटर के सारे रोल निभा सकता है और इसे फाइटर ट्रेनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। साल 2016 में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी स्वदेशी ट्विन सीट लड़ाकू विमान को भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया था। यह काफी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस विमान माना जाता है।

First Published - March 12, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट