facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

IAF Aircraft Tejas Crashes: भारत का पहला देसी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ पहली बार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना (IAF) ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 4:21 PM IST
IAF Aircraft Tejas Crashes: Indian Air Force's fighter aircraft 'Tejas' crashes, know about this fighter aircraft IAF Aircraft Tejas Crashes: भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान 'तेजस' हुआ दुर्घटनाग्रस्त, जानिये इस फाइटर एयरक्रॉफ्ट के बारे में

भारतीय वायु सेना (IAF) का हल्का लड़ाकू विमान (Light combat aircraft-LCA) तेजस आज यानी मंगलवार को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एयरफोर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिये बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

भारतीय वायुसेना ने एक अपने बयान में कहा, ‘भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस आज एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया।’

2016 में पहली बार तेजस विमानों को वायुसेना में किया गया शामिल

गौरतलब है कि तेजस को भारत के बेहतरीन विमानों में से एक माना जाता है। 25 नवंबर, 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु में भारत में ही डिजाइन, जेवलप और मैन्युफैक्चर यानी पूरी तरह से देसी तेजस ट्विन सीट लाइट कॉम्बैट फाइटर विमान में उड़ान भरी थी और उसके बाद यह विमान भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। 30 मिनट की उड़ान के दौरान पीएम को लड़ाकू विमान तेजस की क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान उड़ाया रहा हो।

LCA ट्रेनर एक हल्के वजन वाला, सभी मौसम के अनुकूल, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो एक सीट वाले तेजस फाइटर के सारे रोल निभा सकता है और इसे फाइटर ट्रेनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। साल 2016 में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी स्वदेशी ट्विन सीट लड़ाकू विमान को भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया था। यह काफी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस विमान माना जाता है।

First Published - March 12, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट