facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

हुरुन सूची: अपनी मेहनत के बलबूते सफल होने वाले उद्यमियों की टॉप 200 लिस्ट में डी-मार्ट के दमानी नंबर 1 पर

IDFC First हुरुन इंडिया की सूची में विभिन्न उम्र वर्ग, महिला उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी शामिल हैं जो अपनी मेहनत के बलबूते इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं।

Last Updated- November 30, 2023 | 11:49 PM IST
D-Mart's Damani tops list of '200 Self-Made Entrepreneurs Of Millennia'

देश में सहस्राब्दी के शीर्ष 200 उद्यमियों (ऑन्त्रप्रेन्योर्स ऑफ मिलेनिया 2023) की सूची में सबसे शीर्ष पर खुदरा चेन डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी का नाम है। अपनी मेहनत के बलबूते सफल होने वाले उद्यमियों की इस सूची की घोषणा गुरुवार को की गई।

इस सूची में कारोबार जगत की अन्य दिग्गज हस्तियों में फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल और बिन्नी बंसल, जोमैटो के दीपिंदर गोयल, ड्रीम 11 के भावित सेठ और हरीश जैन तथा स्विगी के श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी का नाम भी शामिल है।

वर्ष 2000 में इस तरह की सूची जारी करने की शुरुआत के बाद से इसके तहत कंपनियों की रैंकिंग भी की जाती है। यह सूची उस मूल्य पर आधारित है जिसे सूचीबद्ध कंपनियों के लिए बाजार पूंजीकरण और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के मूल्यांकन के तौर पर परिभाषित किया जाता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस सूची की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ स्टार्टअप हैं। इस सूची की सभी कंपनियों का संचयी मूल्य 30 लाख करोड़ रुपये है जो डेनमार्क के सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है। इस सूची में शामिल केवल एक-चौथाई कंपनियां ही स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हैं। इस सूची में करीब 405 कंपनी के संस्थापकों का नाम दर्ज किया गया है।

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद का कहना है, ‘आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट हुरुन इंडिया की सहस्राब्दी के शीर्ष 200 उद्यमी की सूची में विभिन्न उम्र वर्ग, महिला उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी शामिल हैं जो अपनी मेहनत के बलबूते इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। इस सूची के एक-तिहाई उद्यमियों की उम्र 40 साल है और इस सूची के वरिष्ठ उद्यमी 80 साल के हैं।’

अपनी मेहनत के बलबूते सफल होने वाले इन 200 उद्यमियों का ताल्लुक भारत के 23 शहरों से है जिसमें बेंगलूरु (129), मुंबई (78) और गुरुग्राम तथा नई दिल्ली (49) हैं। अपनी मेहनत से सफल होने वाले भारत के शीर्ष 200 उद्यमियों में इन तीन शहरों का योगदान आधे से अधिक है।

इस सूची में सबसे कम उम्र के उद्यमी जेप्टो के 21 वर्ष के कैवल्य वोहरा हैं और उनके बाद भारतपे के शाश्वत नकरानी हैं जिनकी उम्र 25 साल है। वहीं जुपी के दिलशेर माल्ही का नाम भी इस सूची में शामिल है जिनकी उम्र 27 साल है।

महिला उद्यमियों की सूची में नायका की फाल्गुनी नायर का नाम शीर्ष पर है। इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला उद्यमियों में ममाअर्थ की गजल अलघ और विंजो की सौम्या सिंह राठौर हैं और इन दोनों की उम्र 35 वर्ष है।

इस सूची में शामिल 56 फीसदी से अधिक संस्थापक इंजीनियरिंग स्नातक, 10 चार्टर्ड अकाउंटेंट और सात डॉक्टर हैं। इस सूची में वित्तीय सेवाओं और खुदरा क्षेत्र की 46 और 30 कंपनियां शामिल हैं जबकि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के 26 उद्यमी इस सूची में हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के संपत्ति प्रबंधन और निजी बैंकिंग के प्रमुख विकास शर्मा कहते हैं, ‘इस सूची में प्रतिभाशाली, नवाचार को बढ़ावा देने वाले और भारत के दूरदर्शी संस्थापकों का नाम शामिल है जो देश की उद्यमिता के माहौल को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।’

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से स्नातक करने वाले 38 संस्थापक इस सूची में शामिल हैं जो इन 200 उद्यमियों के लिए पसंदीदा संस्थान है। दिल्ली के बाद आईआईटी बंबई के 24 उद्यमी और आईआईटी खड़गपुर के 20 उद्यमियों का नाम इस सूची में है। करीब 68 यूनिकॉर्न स्टार्टअप के 156 संस्थापकों ने भी इस सूची में अपनी जगह बनाई है जिनका मूल्य एक अरब डॉलर से अधिक है।

First Published - November 30, 2023 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट