facebookmetapixel
Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!

‘India’s Got Latent’ row: कॉमेडियन के साथ ब्रांड करार कैसे दोधारी तलवार की तरह है?

कॉमेडी में ब्रांडों के जोखिम की ताजा मिसाल यूट्यूब टैलेंट शो, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' (आईजीएल) है जिसकी मेजबानी समय रैना करते थे।

Last Updated- February 17, 2025 | 10:31 PM IST

भारत में स्टैंडअप कॉमेडी काफी लोकप्रिय हो रही है और सप्ताहांत में होने वाले शो से लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचाने तक कॉमेडी का जलवा हर जगह देखा जा रहा है। ऐसे में अब ब्रांड भी इस लोकप्रियता का फायदा उठाने की जुगत में लगे हैं। कैब एग्रीगेटर मंच उबर, फूड एग्रीगेटर जोमैटो के अलावा घड़ी, ईयरफोन ब्रांड बोट और यूज्ड कार ट्रेड से जुड़ा ब्रांड स्पिनी अब समय रैना, रवि गुप्ता और श्रीजा चतुर्वेदी जैसे कॉमेडियन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मुंबई की एक कलाकार प्रबंधन कंपनी ओनली मच लाउडर की मुख्य कारोबार अधिकारी  प्रेरणा खत्री का कहना है, ‘विभिन्न क्षेत्रों के ब्रांड चाहे वे नए दौर की डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी), एफएमसीजी  या बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) कंपनियां हों वे ऐसे गठजोड़ पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।’ 

हालांकि कॉमेडी की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए और ‘कैंसिल कल्चर’के बढ़ते खतरे की वजह से ब्रांड सतर्कता बरतना पसंद करते हैं। कॉमेडी में कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो लोगों को पसंद नहीं आती हैं। खत्री कहती हैं, ‘ब्रांड कॉमेडियन के साथ तब तक काम करते हैं जब तक साझेदारी के जरिये कारोबार बढ़ने की गुंजाइश होती है। वे निवेश पर रिटर्न को प्राथमिकता देते हैं और अगर कॉमेडियन की लोकप्रियता दर्शकों के संवाद में बदलती हैं तब सहयोग सार्थक हो जाता है।’

विवाद और सावधानी

कॉमेडी में ब्रांडों के जोखिम की ताजा मिसाल यूट्यूब टैलेंट शो, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (आईजीएल) है जिसकी मेजबानी समय रैना करते थे। इस ब्रांड से लोग काफी जुड़े थे लेकिन ‘अनुचित सामग्री’ के चलते इस शो को यूट्यूब से हटा दिया गया और यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया। एक सांसद ने सोशल मीडिया के नियमन के लिए कानून बनाने की मांग तक कर डाली। 

अवसर और जोखिम

कॉमेडियन का किसी बात को कहने का अपना अलग अनूठा अंदाज होता है ऐसे में ब्रांड उनके साथ जुड़े रहना चाहते हैं चाहे इसको लेकर कैसा भी जोखिम हो। ओनली मच लाउडर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (राजस्व) पंकज मालाणी कहते हैं, ‘ज्यादातर कॉमेडियन लेखक भी हैं। इन कलाकारों के सही वक्त पर किसी संदेश को देने की क्षमता, लोगों का उनकी बातों से जुड़ना और उनकी वाक्पटुता ही उन्हें डिजिटल मार्केटिंग के लिए अहम बनाती है।’

First Published - February 17, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट