facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

रील बनाना पड़ा भारी, 350 फीट गहरी खाई में गिरने से ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनवी कामदार की मौत

बता दें कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में आये दिन इस तरह घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले भी एक महिला की गाड़ी चलाते समय रील बनाने के चक्कर में मौत हो गई थी।

Last Updated- July 18, 2024 | 12:58 PM IST
Anvi kamdar

सोशल मीडिया के लिए रील बनाने आज कल खतरे से कम साबित नहीं हो रहा है। इंस्ट्राग्राम पर रील डालने के चक्कर में अक्सर लग खतरे को भाप नहीं पाते है और कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के कुंभे वॉटरफॉल से आया है जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रील बनाना बहुत महंगा पड़ गया।

बता दें कि 17 जुलाई को महाराष्ट्र के मनगांव जिले में कुम्भे वॉटरफॉल के पास वीडियो शूट करते समय एक ट्रेवल इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान मुंबई की रहने वाली अनवी कामदार (Anvi Kamdar) के रूप में हुई है। वह ट्रेवल इन्फ्लुएंसर थी और उन्होंने रील बनाना का शौक था।

पुलिस ने बताया कि 27 साल की अनवी 17 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल पर बारिश के मौसम का आनंद लेने के लिए झरने पर गई थी। झरने की तस्वीरें और वीडियो लेने के दौरान अनवी का पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

घटना की जानकारी मिलते ही सह्याद्रि वीलडलाइफ़ कंसर्वेशन सोसाइटी और मानगांव पुलिस अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रायगढ़ के पुलिस सुप्रींटेंडेंट सोमनाथ घरगे ने कहा कि खाई में गिरने के बाद अनवी जिन्दा थी और उसे बचा लिया गया। हालांकि इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

उन्होंने बताया, ”महिला को खाई से बचाने के लिए नीचे उतरते समय हमारे ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे। पहले तो ऐसा लगा कि अनवी जिन्दा नहीं बची है। हालांकि, करीब जाने पर उसकी सांसें चल रही थीं, जिससे पुष्टि हुई कि वह जीवित है। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रील बनाने के चक्कर में बढ़ रही इस तरह की घटनाएं

बता दें कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में आये दिन इस तरह घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले भी एक महिला की गाड़ी चलाते समय रील बनाने के चक्कर में मौत हो गई थी। महिला रील बनाने में इतनी व्यस्त थी कि उसे सड़क के बिलकुल पीछे खाई का पता नहीं चला और कार खाई में जा गिरी।

First Published - July 18, 2024 | 12:52 PM IST

संबंधित पोस्ट