facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Gujarat road accident: नवसारी में बस और SUV की टक्कर में नौ लोगों की मौत, 29 घायल

Last Updated- December 31, 2022 | 3:20 PM IST
Gujarat road accident: 9 killed, 29 injured in bus and SUV collision in Navsari
PTI

गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक SUV कार सामने से आ रही लग्जरी बस से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव में तड़के 3.20 बजे हुई। हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मरने वाले लोगों के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है।

उपाध्याय ने बताया, ‘मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर SUV के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद SUV डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ चली गई और लग्जरी बस से उसकी टक्कर हो गई।’ उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में SUV में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बस यात्रियों को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई।

उपाध्याय के अनुसार, SUV में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में 29 यात्री घायल हो गए हैं, जिनका नवसारी एवं पड़ोसी वलसाड शहर में उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Car Accident: हरियाणा रोडवेज ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘नावसरी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्दी ठीक हो जाएंगे। मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस सड़क हादसे पर शोक जताया है।

First Published - December 31, 2022 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट