facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Guillain-Barré Syndrome: महाराष्ट्र में GBS के केस में लगातार बढ़ोतरी, मुंबई में पहला मामला आया सामने, 64 वर्षीय महिला संक्रमित

BMC अधिकारियों ने बताया कि शहर के अंधेरी पूर्व क्षेत्र निवासी महिला को बुखार और दस्त के बाद लकवाग्रस्त हो जाने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Last Updated- February 07, 2025 | 9:13 PM IST
Covid 19

महाराष्ट्र में GBS के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और अब मुंबई के अंधेरी में भी एक गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) से संक्रमित मरीज मिला है। इसके बाद से अंधेरी सहित पूरे मुंबई के लोग सशंकित है। स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है। अस्पतालों में अतिरिक्त बेड रिजर्व करने की पहल भी शुरू हो गई है। राज्य में अभी तक इस बीमारी से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई में शुक्रवार को गुइलिन-बैरे सिंड्रोम (GBS) 64 वर्षीय महिला इस दुर्लभ तंत्रिका बीमारी से संक्रमित पाई गई। GBS एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता परिधीय तंत्रिका पर हमला करती है, जिससे शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं। इसके साथ-साथ मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है और कुछ निगलने या सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के आयुक्त और राज्य द्वारा BMC के लिए नियुक्त किए गए प्रशासक भूषण गगरानी ने 64 वर्षीय महिला में रोग की पुष्टि की और बताया कि GBS रोग से ग्रसित इस मरीज का वर्तमान में नगर निगम द्वारा संचालित एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संक्रमित अंधेरी ईस्ट के मालपा डोंगरी इलाके से है। फिलहाल मरीज को नगर निगम सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

BMC अधिकारियों ने बताया कि शहर के अंधेरी पूर्व क्षेत्र निवासी महिला को बुखार और दस्त के बाद लकवाग्रस्त हो जाने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। GBS के गंभीर मामलों में मरीज पूरी तरह लकवाग्रस्त तक हो सकता है। अधिकतर वयस्कों और पुरुषों में इस विकार के होने के आसार ज्यादा हैं, हालांकि सभी उम्र के लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं।  

मुंबई में GBS का पहला मरीज मिलने के बाद से मुंबई में रहने वालों की चिंताएं बढ़ गई हैं। मुंबई के अलावा इस सिंड्रोम के मरीज अहिल्यानगर और गोंदिया में भी पाए गए हैं। जिन मरीजों को संक्रमण निकला है उनमें से 21 फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उन्होंने हॉस्पिटल के डीन से GBS के मरीजों के लिए 50 बेड आरक्षित किए जाएं और इन रोगियों का महात्मा फुले जीवनदायी योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाना चाहिए ।

पुणे में अब तक इस बीमारी के 173 मरीज पाए गए हैं जिनमें से 140 GBS से संक्रमित हैं । इनमें से 21 फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पुणे और मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के अलग-अलग राज्यों से भी GBS के मरीजों की जानकारी सामने आ रही है, जिनमें अहिल्यानगर में चार संदिग्ध मरीज सामने आए हैं । गोंदिया में एक संदिग्ध मरीज मिला है । वहीं नंदुरबार में दो मरीज पाए गए हैं ये दोनों ही मरीज छोटे बच्चे हैं। प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है और इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है ।

First Published - February 7, 2025 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट