दिल्ली सरकार की तिजोरी चालू वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी वसूली से खूब भर रही है। सरकार को वर्ष 2022-23 में लक्ष्य से भी अधिक जीएसटी वसूली हो सकती है।
फरवरी महीने में दिल्ली सरकार को 22 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है। पड़ोसी राज्यों में भी दिल्ली सरकार का जीएसटी वसूली के मामले में प्रदर्शन अच्छा है।
लक्ष्य 26 हजार करोड़, इससे ज्यादा प्राप्त होने की संभावना
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022—23 के बजट में 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में प्राप्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया था। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक इस वित्त वर्ष जीएसटी वसूली काफी अच्छी हो रही है।
सरकार को फरवरी तक ही 25,000 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी की वसूली हो चुकी है। इस हिसाब से ही हर महीने 2,200 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी वसूली हुई है। आमतौर पर मार्च महीने में जीएसटी संग्रह ज्यादा होता है। अगर अब तक के औसत 2,200 करोड़ रुपये के हिसाब से भी मार्च में जीएसटी वसूली हुई, तब भी इस वित्त वर्ष 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी वसूली हो सकती है। जाहिर है इस वित्त वर्ष के लक्ष्य 26,000 करोड़ रुपये से करीब 1,000 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी वसूली होने की उम्मीद है।
फरवरी में 22 फीसदी ज्यादा हुई जीएसटी वसूली
दिल्ली सरकार को वर्ष 2022-23 के फरवरी महीने में करीब 2,385 करोड़ रूपये जीएसटी वसूली हुई है, जबकि वर्ष 2021-22 के इसी महीने में 1,960 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई थी। इस तरह दिल्ली सरकार को पिछले साल फरवरी महीने में प्राप्त जीएसटी से इस फरवरी में करीब 22 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है।
पड़ोसी राज्यों में भी दिल्ली का जीएसटी वसूली के मामले में अच्छा प्रदर्शन रहा है। पड़ोसी राज्यों में फरवरी में राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जीएसटी वसूली वृद्धि दर 14-14 फीसदी रही, जो दिल्ली में जीएसटी वसूली की रफतार से कम है। हालांकि हरियाणा में जीएसटी वसूली वृद्धि दर दिल्ली से एक फीसदी ज्यादा 23 फीसदी दर्ज की गई।