facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

ग्रीन वेयरहाउसिंग सेक्टर में बड़ी छलांग, अगले 5 साल में हो सकता है 4 गुना विस्तार

उच्च गुणवत्ता वाले वेयरहाउस और वितरण सुविधाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था आधुनिक हो रही है।

Last Updated- July 16, 2025 | 4:22 PM IST
Green House Warehousing

भारत में प्रमाणित ग्रीन वेयरहाउसिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। आगे भी इसके और तेज गति से बढ़ने की संभावना है। अगले पांच साल के दौरान यह सेक्टर अपने मौजूदा स्तर से 4 गुना बढ़ सकता है। ग्रीन वेयरहाउसिंग पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ होते हैं। ये बिजली की खपत व कचरे को कम करने के साथ संसाधनों के कुशल उपयोग को बढ़ावा देते हैं। बीते 5 साल के दौरान ए ग्रेड वेयरहाउसिंग स्टॉक ढाई गुना बढ़ चुका है। साल 2030 तक भारत में कुल वेयरहाउसिंग स्टॉक बढ़कर 88.5 करोड़ वर्ग फुट पहुंचने की संभावना है। 2024 तक यह 43.80 करोड़ वर्ग फुट दर्ज किया गया था।

साल 2030 तक कितनी होगा ग्रीन वेयरहाउसिंग स्टॉक?

संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल की India’s sustainable warehousing landscape: A greenprint’ के नाम से आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2030 तक प्रमाणित ग्रीन वेयर हाउस स्टॉक 27 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचने का अनुमान है। यह 2024 में 6.5 करोड़ वर्ग फुट स्टॉक की तुलना में 4 गुना अधिक है।

जेएलएल इंडिया में औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक्स के प्रमुख योगेश शेवड़े ने कहा कि भारत का ग्रीन वेयरहाउसिंग न केवल संस्थागत निवेशकों द्वारा समर्थित है, बल्कि कॉर्पोरेट Occupier या किरायेदारों द्वारा भी संचालित है। अधिकांश कॉर्पोरेट के नेट ज़ीरो लक्ष्य उन्हें प्रमाणित ग्रीन वेयरहाउस चुनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जेएलएल के विश्लेषण से पता चलता है कि Occupier ऊर्जा खपत में 30 से 40 फीसदी बचत और पानी की बचत के अलावा अपशिष्ट, ग्रीन सामग्री आदि के पुनर्चक्रण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

Also Read | नेपाल घूमने की कर रहे प्लानिंग? अब दिल्ली से मिलेंगी सीधी लग्जरी बसें

ए ग्रेड इंस्टीट्यूशनल वेयरहाउसिंग स्पेस की बढ़ रही है हिस्सेदारी

वेयरहाउसिंग सेक्टर में ए ग्रेड इंस्टीट्यूशनल वेयरहाउसिंग की हिस्सेदारी भी तेजी से बढ़ रही है। जेएलएल की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में कुल ए ग्रेड वेयरहाउसिंग स्टॉक 880 लाख वर्ग फुट था, जिसमें ए ग्रेड इंस्टीट्यूशनल वेयरहाउसिंग की हिस्सेदारी 2.8 करोड़ वर्ग फुट थी, 2024 में कुल ए ग्रेड वेयरहाउस स्टॉक करीब 2.5 गुना बढ़कर 23.80 करोड़ वर्ग फुट हो गया। इसके साथ ही इसमें ए ग्रेड इंस्टीट्यूशनल वेयरहाउसिंग की हिस्सेदारी 2019 के 2.80 करोड़ वर्ग फुट से तीन गुना से अधिक बढ़कर 9 करोड़ वर्ग फुट हो गई। यह वृद्धि उच्च गुणवत्ता वाले वेयरहाउस और वितरण सुविधाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था आधुनिक हो रही है और ई-कॉमर्स का तेजी से विस्तार हो रहा है। साथ ही यह बढ़ोतरी प्रमुख वैश्विक निवेशकों के बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है, जो भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्थिरता मानकों को ला रहे हैं।

First Published - July 16, 2025 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट