facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

IndiaAI mission: दूसरे फेज में मिल सकते हैं 15,000 नए GPU, भारत की बढ़ेगी AI पावर

इस साल जनवरी में सरकार को 10,000 GPUs के लक्ष्य के मुकाबले 18,693 GPUs की खरीद और सप्लाई के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं।

Last Updated- April 25, 2025 | 7:15 AM IST
GPU

IndiaAI mission: देश में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) की संख्या दूसरी बोली प्रक्रिया के तहत खरीद और सप्लाई के जरिए 15,000 बढ़ने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इन 15,000 नए हाई-एंड कंप्यूटिंग प्रोसेसरों के जुड़ने के बाद देश में कुल GPU की संख्या 33,000 हो जाएगी।

भारत 50,000 GPUs की लिमिट के करीब

इस साल जनवरी में सरकार को 10,000 GPUs के लक्ष्य के मुकाबले 18,693 GPUs की खरीद और सप्लाई के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं। हालांकि भारत अब 50,000 GPUs की लिमिट के करीब पहुंच रहा है। यह लिमिट अमेरिका ने कुछ देशों पर लगाई है। सरकार इस लिमिट को हटवाने की कोशिश कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं के तहत हो रही उच्चस्तरीय चर्चाओं में इस मुद्दे को भी शामिल किया गया है।

ये GPUs IndiaAI मिशन के तहत खरीदे जाएंगे

ये GPUs कंपनियों द्वारा ₹10,372 करोड़ के IndiaAI मिशन के तहत खरीदे और सप्लाई किए जाएंगे, जिसे पिछले साल मार्च में केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। पहले राउंड की बोली प्रक्रिया के बाद, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कंपनियों के लिए एक लगातार रजिस्ट्रेशन (empanelment प्रक्रिया शुरू की है, जो इन हाई-एंड कंप्यूटिंग प्रोसेसरों की खरीद और सप्लाई के लिए बोली लगाना चाहती हैं।

Also read: डेटा और AI में तेजी लाने के लिए Databricks का बड़ा ऐलान: भारत में करेगा 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश

नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन अब हर तिमाही

नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन अब हर तिमाही में किया जाता है। पहले राउंड में सरकार ने 10 कंपनियों को GPUs की खरीद और सप्लाई के लिए रजिस्टर्ड किया था। इनमें कुल 18,693 GPUs शामिल थे, जिनमें 12,896 Nvidia H100 GPUs, 1,480 Nvidia H200 GPUs, MI325 और MI300X GPUs शामिल हैं।

पहले राउंड में जियो प्लेटफॉर्म्स, टाटा कम्युनिकेशंस और योट्टा डेटा सर्विसेज (जो कि हीरानंदानी ग्रुप की कंपनी है) उन प्रमुख कंपनियों में शामिल रहीं जिन्हें देश में स्टार्टअप्स, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और अन्य यूजर्स को GPU सप्लाई करने के लिए चुना गया। इसके अलावा सीएमएस कंप्यूटर्स इंडिया, Ctrls Datacentres, E2E Networks और लोकुज एंटरप्राइज सॉल्यूशंस जैसी कंपनियों को भी आईटी मंत्रालय ने पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किया था।

Also read: अमेरिकी टैरिफ की आंधी में भी भारत बना निवेशकों की पहली पसंद, FPI की वापसी का रास्ता साफ

इन 10 कंपनियों द्वारा लगाई गई बोलियों के आधार पर, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कंप्यूट यूनिट का औसत रेट तय हुआ—लो-एंड यूनिट्स के लिए ₹115.85 प्रति GPU घंटे और हाई-एंड कंप्यूट प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए ₹150 प्रति घंटे। यह दर ग्लोबल बेंचमार्क $2.5 से $3 प्रति GPU घंटे की तुलना में काफी कम है।

First Published - April 25, 2025 | 7:15 AM IST

संबंधित पोस्ट