facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

छिटपुट घटनाओं के बीच विश्व भर में भारतीय फार्मा क्षेत्र की छवि बरकरार : सरकार

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्रीने कहा कि कोविड के दौरान लॉकडाउन के बावजूद भारतीय फार्मा क्षेत्र ने दुनिया के 100 से अधिक देशों में टीकों और अन्य दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति की।

Last Updated- February 02, 2024 | 2:20 PM IST
Natco pharma
Representative Image

खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों के निर्यात के कारण कुछ देशों में मौत होने से देश के फार्मेसी क्षेत्र की छवि खराब होने के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय फार्मा क्षेत्र की छवि दुनिया भर में बरकरार है और वह विश्व का फार्मेसी बन कर उभरा है।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में कहा कि पूरी दुनिया में भारत के फार्मेसी क्षेत्र की बहुत अच्छी छवि है और इसका प्रमाण भारत से दवाइयों के निर्यात में लगातार वृद्धि है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 के दौरान भारत से दवाइयों के निर्यात में 8.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के बावजूद भारतीय फार्मा क्षेत्र ने दुनिया के 100 से अधिक देशों में टीकों और अन्य दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति की। उन्होंने कहा कि मात्रा के लिहाज से भारत का फार्मा क्षेत्र दुनिया में तीसरे नंबर पर है वहीं मूल्य के मामले में यह 14वें स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि अभी भारतीय फार्मा क्षेत्र 55 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का है और इसे 2030 तक बढ़ाकर 130 अरब डॉलर का बनाने का लक्ष्य है। मंत्री ने स्वीकार किया कि घटिया दवाइयों के निर्यात की कुछ घटनाएं हुईं जिन पर स्वास्थ्य मंत्रालय गौर कर रहा है और उसने जरूरी कदम उठाए हैं।

First Published - February 2, 2024 | 2:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट