facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Google और Nvidia मध्य प्रदेश में निवेश के लिए उत्सुक, 3,200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

मध्य प्रदेश सरकार के इन्वेस्ट सत्र में गूगल, एनवीडिया सहित कई बड़ी कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की जताई रुचि; 7,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Last Updated- August 09, 2024 | 10:18 PM IST
Mohan Yadav

मध्य प्रदेश सरकार के निवेश आमंत्रण पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गूगल और एनवीडिया जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्रदेश में निवेश करने में दिलचस्पी जताई है। बेंगलूरु में गुरुवार को आयोजित इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश इंटरेक्टिव सत्र के दौरान गूगल क्लाउड ने कार्यबल बढ़ाने के लिए प्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा जबकि एनवीडिया ने मध्य प्रदेश को भारत की ‘इंटेलिजेंस कैपिटल’ के रूप में विकसित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट बनाने की पेशकश की।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि तेजस विमान निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से भी प्रदेश में रक्षा संबंधी उद्योग की स्थापना को लेकर बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इंटरेक्टिव सेशन के दौरान प्रदेश को 3,200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले जिससे करीब 7,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। सेशन में 5,00 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की।

इस दौरान 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक हुई जिनमें लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, एन वीडिया, गूगल, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, ग्रो, माइक्रोसॉफ्ट, केन्स टेक्नॉलजी और किर्लोस्कर सिस्टम्स आदि प्रमुख हैं।

यादव ने उद्योगपतियों से कहा कि मध्य प्रदेश में आईटी, एनर्जी, पर्यटन, एमएसएमई, खाद्य प्रसंस्करण, हॉर्टिकल्चर और कृषि क्षेत्र में उद्योगों की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने एक प्रेजेंटेशन देकर मध्य प्रदेश की निवेशक समर्थक नीतियों और योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश निवेश के लिए सेक्टर आधारित नीतियां बनाने वाले चुनिंदा राज्यों में शामिल है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि आईटी, आईटीईएस सेक्टर में कोई दूसरा राज्य डेवलपर्स को इन्सेंटिव नहीं देता है लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार यह सुविधा दे रही है।

First Published - August 9, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट