facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

सीनियर सिटीजन्स के लिए खुशखबरी! अब ट्रेन में लोअर बर्थ पाना हुआ आसान, जानें नए नियम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे की आरक्षण प्रणाली में ऐसा सिस्टम बनाया गया है, जिससे योग्य यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ दी जाती है।

Last Updated- March 20, 2025 | 8:24 AM IST
Indian Railways
Lower berth rules for senior citizens

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं जोड़ता रहता है। ट्रेन यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए रेलवे ने लोअर बर्थ आरक्षण की खास सुविधा दी है। इससे सफर के दौरान उन्हें सीट मिलने में आसानी होती है। अगर आप भी अपने परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है।

रेलवे कैसे देता है लोअर बर्थ का लाभ?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे की आरक्षण प्रणाली में ऐसा सिस्टम बनाया गया है, जिससे योग्य यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ दी जाती है। अगर कोई यात्री टिकट बुकिंग के दौरान विशेष सीट का चयन नहीं करता है, तब भी उसे उपलब्धता के आधार पर लोअर बर्थ मिलने की संभावना रहती है।

हर कोच में कितनी लोअर बर्थ होती हैं रिजर्व?

  • भारतीय रेलवे ने विभिन्न क्लास में लोअर बर्थ आरक्षित रखने का नियम बनाया है।
  • स्लीपर क्लास: हर कोच में 6 से 7 लोअर बर्थ
  • 3AC क्लास: हर कोच में 4 से 5 लोअर बर्थ
  • 2AC क्लास: हर कोच में 3 से 4 लोअर बर्थ

नोट- यह सुविधा ट्रेन में कोच की संख्या के आधार पर दी जाती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका फायदा मिल सके।

रेलवे में दिव्यांग और सीनियर सिटीजन यात्रियों के लिए लोअर बर्थ कोटा, जानें कैसे मिलेगी सीट

रेलवे दिव्यांग यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कोटा उपलब्ध कराता है, जिससे उनकी यात्रा आसान हो सके। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से लेकर राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों तक, अलग से सीटों की व्यवस्था की गई है।

दिव्यांग यात्रियों के लिए कोटा

रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग कोटा रखा है:

  • स्लीपर क्लास (SL): 4 बर्थ (2 लोअर बर्थ)
  • थर्ड एसी (3AC) और 3E क्लास: 4 बर्थ
  • आरक्षित सेकंड सिटिंग (2S) और एसी चेयर कार (CC): 4 सीटें

खाली लोअर बर्थ किसे मिलती है?

अगर यात्रा के दौरान कोई लोअर बर्थ खाली रहती है, तो यह सीनियर सिटीजन, दिव्यांग यात्री और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर दी जाती है, ताकि उन्हें ऊपरी बर्थ पर चढ़ने में परेशानी न हो।

सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ कैसे मिलती है?

  • 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष और 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए लोअर बर्थ रिजर्व होती है।
  • यह सुविधा तब मिलती है जब वे अकेले या अधिकतम दो लोग साथ यात्रा कर रहे हों।
  • यदि दो से अधिक सीनियर सिटीजन एक साथ सफर कर रहे हैं या उनके साथ अन्य यात्री हैं, तो उन्हें यह सुविधा बुकिंग के दौरान नहीं मिलती।

TC भी कर सकता है मदद

अगर किसी सीनियर सिटीजन को बुकिंग के समय अपर या मिडिल बर्थ मिलती है, तो टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) यात्रा के दौरान सीट उपलब्ध होने पर उन्हें लोअर बर्थ दे सकता है।
इस तरह रेलवे अपनी विशेष कोटा नीति के तहत दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को यात्रा में सहूलियत देने की कोशिश करता है।

First Published - March 20, 2025 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट