facebookmetapixel
Tech Mahindra Q2FY26 Result: मुनाफा 4.4% घटकर ₹1,194 करोड़ रह गया, ₹15 के डिविडेंड का किया ऐलानSuzlon Energy: ₹70 तक जाएगा ये एनर्जी स्टॉक! दिवाली से पहले BUY का शानदार मौकाBihar Elections 2025: भाजपा की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, दो उपमुख्यमंत्रियों, छह मंत्रियों के नामInfosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टमICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  CGHS के नए रेट लागू! जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या बदलाDiwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेट

Global Chess League: शतरंज की बिसात पर टेक महिंद्रा की बाजी

फुटबॉल वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी आईटी कंपनी ने निभाई है अपनी भागीदारी

Last Updated- May 04, 2023 | 10:34 PM IST
Tech Mahindra's bet on the chessboard

Global Chess League: तीन फीफा वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग और पिछले साल चेन्नई में 44वें ओलंपियाड के लिए इंटरनैशनल चेस फेडरेशन (फिडे) के लिए तकनीकी साझेदार के तौर पर काम करने के बाद अब आईटी सेवाएं देने वाली दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा दुनिया के पहले फ्रैंचाइजी आधारित शतरंज प्रतियोगिता के लिए तैयार दिख रही है। ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) नाम की यह प्रतियोगिता फिडे के सहयोग से कराई जा रही है।

इस लीग का पहला संस्करण दुबई में 21 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। आयोजक टेलीविजन, ओटीटी मंच और ऑनलाइन प्रसारण के जरिये कमाई के मौके तलाशने की कोशिश कर रहे हैं वहीं टेक महिंद्रा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) ऑगमेंटेड रियालिटी (एआर) और वर्चुअल रियालिटी (वीआर) के जरिये शतरंज के प्रशंसकों के लिए लीग से जुड़े बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है।

एफआईडीई के अनुमानों के मुताबिक दुनिया भर में करीब 60 करोड़ लोग शतरंज को फॉलो कर रहे हैं। टेक महिंद्रा और फिडे ने पांच से आठ सालों तक संयुक्त तौर पर लीग का संचालन करने के लिए करार किया है।

ग्लोबल चेस लीग बोर्ड के चेयरपर्सन जगदीश मित्रा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम अगले पांच से आठ सालों तक संयुक्त तौर पर लीग का आयोजन करेंगे और इसका दायरा हर साल करीब 10 लाख डॉलर होने की उम्मीद है। हमारी कोशिश यह होगी कि हम दर्शकों को किस तरह इस खेल से ज्यादा से ज्यादा जोड़ पाएं। इसी रणनीति के तहत हम इस खेल के नामचीन खिलाड़ विश्वनाथन आनंद के साथ भी खेलने का मौका दे सकते हैं।’

इससे पहले टेक महिंद्रा ने वर्ष 2014 और 2018 विश्व कप के लिए फीफा के साथ तकनीकी सहयोग करने के लिए करार किया था और इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंडियन प्रीमियर लीग और आईपीएल टीम जैसे कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के डिजिटल मंच के लिए भी इसने सहयोग दिया था। पिछले साल हुए चेस ओलंपियाड में कंपनी ने फैन एनएक्सटी.नाऊ ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था जो प्रशंसकों को
एआई, वीआर और ऑगमेंटेड रियालिटी जैसे अनुभव दे रही थी।

यह लीग मेजबान साझेदार, दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित की जाएगी। इसके पहले संस्करण में छह टीमें होंगी जिनमें से प्रत्येक में छह खिलाड़ी होंगे। इन प्रत्येक टीमों में न्यूनतम दो महिला खिलाड़ी और एक मशहूर खिलाड़ी शामिल होंगे। छह टीमें एक राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबला करेंंगी जहां हर टीम को 10 मैच खेलने पड़ेंगे। हर मैंच में छह बोर्ड होंगे जो एक साथ खेलेंगे। शीर्ष दो टीमें 2 जुलाई को फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी और उन्हें वर्ल्ड चैंपियन फ्रैंचाइजी टीम का तमगा मिलेगा।

Also Read: Meltwater Chess: अंतिम दौर में एरिगेसी को हराकर प्रज्ञानानंदा पांचवें स्थान पर रहे

फिडे के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने कहा, ‘मेरा मानना है कि ग्लोबल चेस लीग प्रशंसकों के अनुभव के लिहाज से एक नई शुरुआत होगी। इसके टीम का गठन जिस अनूठे तरीके से हुआ है उसकी वजह से शतरंज के विकास में इसका योगदान होगा। लीग स्थापित खिलाड़ियों और उभरते खिलाड़ियों को एक साथ, एक ही टीम में खेलने का मौका देकर बड़ा बदलाव लाने जा रही है।’ टीमें विभिन्न क्षेत्रों और फ्रैंचाइजी पर आधारित होंगी और यह अभी तय होना है। मित्रा ने कहा, ‘हम जल्द ही खिलाड़ियों की सूची पेश करेंगे जो इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।’

फिडे के अध्यक्ष आर्केडी डवोरकोविच ने कहा, ‘हम दुबई स्पोर्ट्स काउंसिंल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित है जो दुबई में पहले ग्लोबल चेस लीग की मेजबानी करेगा। इस शहर ने खुद को विश्वस्तरीय इवेंट के आयोजनकर्ता के रूप में बेहतर तरीके से स्थापित किया है। इसने फिडे वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच 2021 की मेजबानी भी की थी जो बेहद सफल रही। इसी वजह से हमें ग्लोबल चेस लीग के पहले संस्करण को यादगार बनाने के लिए इससे बेहतर साझेदार कौन मिल सकता था।’

First Published - May 4, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट