भारत की 15 वर्षीय छठी वरीय करमान ने 16 साल की अपनी विरोधी के खिलाफ पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा 6 . 1, 6 . 2 से जीत दर्ज की। करमान ने पहला सेट सिर्फ 25 मिनट में जीता। उन्होंने इसके बाद दूसरे सेट में दो बार विरोधी की सर्विस तोड़कर आसान जीत दर्ज की।