facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Ghaziabad Flood : हिंडन में जलस्तर बढ़ने से कई कॉलोनियों में घुसा पानी, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

हिंडन नदी (Hindon River) में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बनी कई कॉलोनियों में पानी भर गया।

Last Updated- July 25, 2023 | 3:39 PM IST
Flooding in Ghaziabad

Ghaziabad Flood: हिंडन नदी (Hindon River) में जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास बनी कई कॉलोनियों में पानी भर गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने यहां रह रहे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हैबतपुर, छीजासी, सोरखा, कुलेसरा पुस्ता के पास बनी कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।

ये भी पढ़ें : Raigarh Landslide: भूस्खलन में परिवार को खोने वाले पारधी बोले – शवों को मलबे में ही रहने दें

पुलिस और जिला प्रशासन के लोग लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं और लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद काफी लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे थे, जिन्हें वहां से निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। हिंडन यमुना की सहायक नदी है और यह मुजफ्फरनगर जिला, मेरठ जिला, बागपत जिला, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गुजरते हुए दिल्ली से कुछ दूरी पर यमुना से मिल जाती है।

ये भी पढ़ें : Yamuna Water Level: खतरे के निशान पर यमुना, पुराना रेल पुल फिर बंद

First Published - July 25, 2023 | 3:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट