भारत में ईंधन की खपत मई महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ईंधन की खपत 9 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं अप्रैल की तुलना में खपत में 8 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनॉलिसिस सेल (पीपीएसी) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में ईंधन की खपत 200 लाख टन रही, जो मई 2022 में हुई 183.7 लाख टन की तुलना में अधिक है।
देश में ज्यादा इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल की बिक्री मई में 11.9 प्रतिशत बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 82.1 लाख टन पर पहुंच गई है। मई 2022 में डीजल की बिक्री 72.8 लाख टन थी। पेट्रोल की बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और यह इस माह के दौरान 10.8 प्रतिशत बढ़कर 33.4 लाख टन हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि के 30.1 लाख टन से ज्यादा है।
बहरहाल एलपीजी की उठान हाल के महीने में बढ़कर 23.4 लाख टन हो गई है, जो मई 2022 के 21.5 लाख टन की तुलना में ज्यादा है।