facebookmetapixel
Budget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?

FTA Talks: भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर अगले दौर की बातचीत सोमवार से

दोनों देश पहले ही एक अंतरिम समझौता लागू कर चुके हैं और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) के तहत इसका दायरा बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं।

Last Updated- August 18, 2024 | 9:23 PM IST
Trade talks
Representative Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की बातचीत सोमवार से सिडनी में शुरू करेंगे। इस बातचीत में दोनों पक्षों के बीच समझौते से जुड़े कई मुद्दों पर सहमति बनने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दोनों देश पहले ही एक अंतरिम समझौता लागू कर चुके हैं और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) के तहत इसका दायरा बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं।

अंतरिम समझौता- आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) पर दिसंबर, 2022 में लागू हुआ। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि के दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार सोमवार से सिडनी में 10वें दौर की बातचीत शुरू करेंगे। यह बातचीत 19 से 22 अगस्त तक होनी है।

उन्होंने कहा, ‘‘समझौते के कुल 19 क्षेत्रों में से हमने चार पर अपनी बातचीत पूरी कर ली है। कुछ अन्य मामलों में भी हमारी बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। हमें बातचीत के इस दौर में 10 से अधिक क्षेत्रों पर सहमति बनने की उम्मीद है।’’

अधिकारी ने कहा कि इस दौर में दोनों देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं में बाजार पहुंच पर चर्चा होने की संभावना है। आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता भारतीय निर्यातकों को कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित 6,000 से अधिक क्षेत्रों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच प्रदान करता है।

समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 96.4 प्रतिशत निर्यात को लेकर भारत को शून्य-शुल्क पहुंच की पेशकश की है। दूसरी ओर, आर्थिक सहयोग समझौते में पांच मुद्दों… वस्तुओं, सेवाओं, डिजिटल व्यापार, सरकारी खरीद और उत्पत्ति के नियमों… पर गहन और व्यापक रूप से जुड़ाव की परिकल्पना की गयी है। इन पर ईसीटीए के तहत सहमति जतायी गयी थी।

व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत बातचीत के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पारस्परिक रूप से अंतरिक्ष, खनन और खेल में सहयोग समेत 15 नये क्षेत्रों को शामिल किया है। भारत जिस व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है, पहली बार ये क्षेत्र उसका हिस्सा बनेंगे।

ओशिनिया क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वस्तु व्यापार 2023-24 में लगभग 24 अरब डॉलर रहा। बीते वित्त वर्ष में ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात 7.94 अरब डॉलर था, जबकि आयात 16.15 अरब डॉलर था। 2021-22 से दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग 25 अरब डॉलर के आसपास रहा है।

First Published - August 18, 2024 | 3:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट