भारत

Fake medicines: कोलकाता में 6.6 करोड़ रुपये की ‘नकली’ दवाएं जब्त

सीडीएससीओ और पश्चिम बंगाल औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, कैंसर और मधुमेह की नकली दवाएं जब्त, जांच जारी

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- December 31, 2024 | 10:01 PM IST

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने औषधि नियंत्रण निदेशालय, पश्चिम बंगाल के साथ संयुक्त अभियान में कोलकाता में एक होलसेल फर्म पर छापा मारकर 6.6 करोड़ रुपये की ‘नकली’ दवाएं जब्त की हैं। कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया, ‘मामले की आगे जांच चल रही है।’ मंत्रालय का कहना है कि केयर एंड क्योर फॉर यू नाम की फर्म पर मारे गए छापे में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और अन्य दवाइयां जब्त की गईं, जिनके नकली होने का संदेह है।

मंत्रालय ने कहा, ‘इन दवाओं पर आयरलैंड, तुर्की, बांग्लादेश और अमेरिका सहित विभिन्न देशों में निर्मित होने का लेबल लगा था और भारत में उनके वैध आयात के समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं मिला।’ मंत्रालय ने कहा कि जांच टीम ने कई खाली पैकिंग सामग्री भी बरामद की है, जिससे जब्त दवाओं की प्रामाणिकता को लेकर चिंता और बढ़ गई हैं।

सीडीएससीओ के ईस्ट जोन विंग के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने होलसेल फर्म के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई अगस्त में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा के बाद की गई है।

First Published : December 31, 2024 | 10:01 PM IST