S Jaishankar twitter
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।
जयशंकर, 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप देश की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।
उन्होंने तस्वीरों के साथ किये गये ट्वीट में कहा, ‘नई दिल्ली में हमारी मुलाकात के कुछ दिन बाद फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद से मिलकर अच्छा लगा। हमारे विकास सहयोग के जरिये संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।’
जयशंकर का स्वागत करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘..एक बार फिर से मिलकर और हमारे विकास सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा से खुश हूं।’ प्रसाद ने पिछले हफ्ते भारत का दौरा किया था।
जयशंकर नांदी में एक मंदिर भी गये। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट में कहा, ‘नांदी में श्री शिव सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में दर्शन किए। अपने संसदीय सहयोगियों के साथ फिजी में हमारी समृद्ध जीवंत संस्कृति और परंपराओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा।’