Hardeep S Puri (File Photo)
Advantage Assam 2.0 business summit: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Hardeep S Puri) ने बुधवार को कहा कि भारत पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 20 फीसदी से ज्यादा करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने के लिए नीति आयोग के तहत एक समिति गठित की गई है।
‘एडवांटेज असम 2.0 व्यापार शिखर सम्मेलन’ (Advantage Assam 2.0 business summit) में पुरी ने कहा कि 19.6 प्रतिशत सम्मिश्रण पहले ही हासिल किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हम 20 फीसदी से ज्यादा जैव ईंधन ब्लेंडिंग पर विचार कर रहे हैं। नीति आयोग समूह का गठन पहले ही किया जा चुका है और वे इस पर विचार कर रहे हैं।’’
हरदीप पुरी ने कहा कि भले ही भारत के सामने विकास संबंधी चुनौतियां है लेकिन सभी जीवाश्म ईंधन उत्पादन कंपनियां 2045 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल कर लेंगी।
स्टार सीमेंट ने असम में 3200 करोड़ के सीमेंट क्लिंकर और ग्राइडिंग प्लांट लगाने के प्रस्ताव रखा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि बुधवार को एडवांटेज असम बिजनेस समिट के समापन के दिन राज्य सरकार और कंपनी के बीच इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, राज्य सरकार और मैथेसन हाइड्रोजन लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ, जो 1,500 करोड़ रुपये का हाइड्रोजन और स्टीम जनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए इच्छुक है।
राज्य सरकार ने ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के साथ 500 करोड़ रुपये के MoU पर भी हस्ताक्षर किए, जबकि आईटीई एजुकेशन सर्विस के साथ दो नॉन-फाइनेंशियल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।
सरमा ने कहा कि वह कंपनियों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं, और उन्होंने कहा कि दिन के दौरान और समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025’ के पहले दिन 15 क्षेत्रों की कंपनियों के साथ निवेश प्रस्तावों के कुल 164 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।