facebookmetapixel
एनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजरPM मोदी आसियान बैठक में वर्चुअली लेंगे भाग, मलेशिया के पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में नहीं जाएंगे

PM Modi से बात कर बोले Elon Musk – जल्द मिलेंगे भारत में! टेस्ला लॉन्च की तैयारी तेज

पीएम मोदी और मस्क की यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ से जुड़ी बातचीत के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

Last Updated- April 19, 2025 | 4:51 PM IST
Elon Musk and PM Modi
PM Modi and Elon Musk

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस साल भारत आने की पुष्टि की है। मस्क की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। यह एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के एक दिन बाद सामने आया है।

ईलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस बातचीत को “सम्मान की बात” बताया। मस्क को हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने Department of Government Efficiency (DOGE) की कमान सौंपी है।

पीएम मोदी और मस्क की यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ से जुड़ी बातचीत के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों देश इस समय व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी X पर इस बातचीत की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ईलॉन मस्क से बात हुई और हमने वॉशिंगटन डीसी में हुई पिछली मुलाकात के मुद्दों पर चर्चा की। हमने तकनीक और नवाचार (इनोवेशन) के क्षेत्र में साझेदारी की बड़ी संभावनाओं पर बात की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इससे पहले इस साल फरवरी में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डीसी में मस्क से मुलाकात हुई थी। उस मुलाकात में मस्क अपने तीन बच्चों — X, स्ट्राइडर और अज्योर — के साथ मौजूद थे। उस दौरान मस्क ने प्रधानमंत्री को Starship का हेक्सागोनल हीटशील्ड टाइल भेंट किया था।

इस फोन कॉल का समय भी खास है क्योंकि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वांस 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक भारत दौरे पर आ रहे हैं।

इसी बीच ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला भारत में एंट्री की अंतिम तैयारियों में जुट गई है। कंपनी जल्द ही मुंबई के पास एक बंदरगाह पर हजारों इलेक्ट्रिक कारों की पहली खेप भेज सकती है। टेस्ला की बिक्री शुरुआत में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में तीसरी तिमाही से शुरू होने की संभावना है।

टेस्ला की भारत एंट्री को लेकर चल रही बातचीत का अहम हिस्सा आयात शुल्क (इंपोर्ट टैरिफ) है, जो कंपनी की लॉन्ग टर्म रणनीति को तय करेगा। पीएम मोदी से मस्क की पिछली मुलाकात के बाद से कंपनी ने भारत में शोरूम और डिलीवरी से जुड़ी हायरिंग भी शुरू कर दी है।

First Published - April 19, 2025 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट