facebookmetapixel
रिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदा

PM Modi से बात कर बोले Elon Musk – जल्द मिलेंगे भारत में! टेस्ला लॉन्च की तैयारी तेज

पीएम मोदी और मस्क की यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ से जुड़ी बातचीत के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

Last Updated- April 19, 2025 | 4:51 PM IST
Elon Musk and PM Modi
PM Modi and Elon Musk

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस साल भारत आने की पुष्टि की है। मस्क की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। यह एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के एक दिन बाद सामने आया है।

ईलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस बातचीत को “सम्मान की बात” बताया। मस्क को हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने Department of Government Efficiency (DOGE) की कमान सौंपी है।

पीएम मोदी और मस्क की यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ से जुड़ी बातचीत के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों देश इस समय व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी X पर इस बातचीत की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ईलॉन मस्क से बात हुई और हमने वॉशिंगटन डीसी में हुई पिछली मुलाकात के मुद्दों पर चर्चा की। हमने तकनीक और नवाचार (इनोवेशन) के क्षेत्र में साझेदारी की बड़ी संभावनाओं पर बात की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इससे पहले इस साल फरवरी में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डीसी में मस्क से मुलाकात हुई थी। उस मुलाकात में मस्क अपने तीन बच्चों — X, स्ट्राइडर और अज्योर — के साथ मौजूद थे। उस दौरान मस्क ने प्रधानमंत्री को Starship का हेक्सागोनल हीटशील्ड टाइल भेंट किया था।

इस फोन कॉल का समय भी खास है क्योंकि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वांस 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक भारत दौरे पर आ रहे हैं।

इसी बीच ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला भारत में एंट्री की अंतिम तैयारियों में जुट गई है। कंपनी जल्द ही मुंबई के पास एक बंदरगाह पर हजारों इलेक्ट्रिक कारों की पहली खेप भेज सकती है। टेस्ला की बिक्री शुरुआत में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में तीसरी तिमाही से शुरू होने की संभावना है।

टेस्ला की भारत एंट्री को लेकर चल रही बातचीत का अहम हिस्सा आयात शुल्क (इंपोर्ट टैरिफ) है, जो कंपनी की लॉन्ग टर्म रणनीति को तय करेगा। पीएम मोदी से मस्क की पिछली मुलाकात के बाद से कंपनी ने भारत में शोरूम और डिलीवरी से जुड़ी हायरिंग भी शुरू कर दी है।

First Published - April 19, 2025 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट