Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मध्यम स्तर की बारिश हुई और मौसम विभाग ने दिन में शहर में और पानी बरसने का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका अधिकतम तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, जिसके अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है।
विभाग ने कहा कि उमस भरे मौसम के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस साल राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 774 मिलीमीटर के वार्षिक कोटा के बराबर संचयी वर्षा हो चुकी है। हालांकि, अगस्त में दिल्ली में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है और शहर में सामान्य से 52 प्रतिशत कम पानी बरसा है।
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission LIVE: चांद पर पहुंचेगा भारत का चंद्रयान, दुनियाभर की नजरें ISRO के मून मिशन पर