Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई। उसने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 102 दर्ज किया गया।
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Speech Today: महंगाई का बोझ कम से कम करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे – प्रधानमंत्री मोदी