facebookmetapixel
India-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?

दिल्ली पुलिस को इजराइल दूतावास के पास धमाके की कॉल आई, तलाशी जारी

दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शाम 5:45 बजे विस्फोट के बारे में एक कॉल मिली और इसे दिल्ली पुलिस पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से ट्रांसफर किया गया था।

Last Updated- December 26, 2023 | 9:12 PM IST
Delhi Police

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम को नई दिल्ली जिले में स्थित इज़राइल दूतावास के पास विस्फोट के बारे में एक कॉल मिली, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

संपर्क करने पर इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:48 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है।”

दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शाम 5:45 बजे विस्फोट के बारे में एक कॉल मिली और इसे दिल्ली पुलिस पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से ट्रांसफर किया गया था। फायर विभाग ने तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं।

फायर अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है। हिंदी भवन में तैनात एक गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। (भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - December 26, 2023 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट