facebookmetapixel
GST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 से

Delhi Income: दो साल में 22 फीसदी अमीर हुए दिल्ली के लोग, राजधानी में महंगाई देश से कम

Delhi Income: वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,76,217 रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 4,61,910 रुपये हो गई।

Last Updated- March 01, 2024 | 4:18 PM IST
Money

Delhi Income: दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो साल में 22 फीसदी बढ़कर चालू वित्त वर्ष में 4.61 लाख रुपये हो गयी। शुक्रवार को पेश राज्य आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई।

4 मार्च को विधानसभा में पेश होगा दिल्ली का बजट

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 की आर्थिक समीक्षा पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के सुचारू कामकाज में पैदा हुई बाधाओं के बावजूद इसकी प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट चार मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

दिल्ली का GSDP 11,07,746 करोड़ रुपये होने की संभावना

उन्होंने आर्थिक समीक्षा का ब्योरा देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में मौजूदा कीमतों पर दिल्ली का GSDP (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) 11,07,746 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है, जो 2022-23 की तुलना में 9.17 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 में दिल्ली की GSDP 10.14 लाख करोड़ रुपये थी।

Also read: Feb Manufacturing PMI: फरवरी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ ने पकड़ी रफ्तार…पांच माह के हायर लेवल पर पहुंची

देश की GDP में दिल्ली का योगदान लगभग 3.9 फीसदी

आतिशी ने कहा कि कोविड के बाद के दौर में दिल्ली की वास्तविक GSDP 2021-22 में 8.76 फीसदी और 2022-23 में 7.85 फीसदी की दर से बढ़ी, जो देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले तेज है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का 1.5 फीसदी है, जबकि इसकी GSDP का भारत की GDP में लगभग 3.9 फीसदी योगदान है।”

दिल्ली में महंगाई देश से कम

वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,76,217 रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 4,61,910 रुपये हो गई। इस तरह दो वर्षों में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जनवरी-दिसंबर 2023 में दिल्ली की मुद्रास्फीति दर 2.81 फीसदी थी जबकि इसी अवधि में राष्ट्रीय मुद्रास्फीति दर 5.65 फीसदी थी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा देती है और अभी भी यह राजस्व अधिशेष के साथ एक बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।

First Published - March 1, 2024 | 3:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट