दिल्ली सरकार की जीएसटी (Delhi GST Collection) वसूली से तिजोरी भर रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान जीएसटी वसूली में 13 फीसदी इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर जून महीने में जीएसटी संग्रह में 10 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई है। हालांकि जून महीने में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली वृद्धि दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में सुस्त रही।
पहली तिमाही में 8,105 करोड़ रुपये हुई जीएसटी वसूली
दिल्ली सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून अवधि में 8,105 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली के रूप में प्राप्त हुए। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 7,148 करोड़ रुपये था। इस तरह इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 13 फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई है।
दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी मिला था। वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन वसूली करीब 28,500 करोड़ रुपये की हुई।
जून महीने में जीएसटी वसूली 10 फीसदी बढी
दिल्ली सरकार को जून महीने में 2,372 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई। पिछले साल जून महीने में 2,156 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। सरकार को इस जून पिछले जून की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ। जून महीने में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली पड़ोसी राज्यों की तुलना में सुस्त रही।
जून में उत्तर प्रदेश व हरियाणा की जीएसटी वसूली में 19 फीसदी और राजस्थान की जीएसटी वसूली में 15 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 10 फीसदी बढोतरी हुई है।