facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह

Delhi govt: GST चोरी करने वालों पर शिकंजा, 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की पकड़ी चोरी

GST scam: अधिकारी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष GST विभाग ने 167 स्पेशल ऑडिट किए हैं। जिससे करीब 5,300 करोड रुपये की Tax deficiency यानी कर की कमी को पकड़ा है।

Last Updated- April 01, 2024 | 7:52 PM IST
जीएसटी कलेक्शन से भरी सरकार की तिजोरी, मार्च में आया 1.78 लाख करोड़ रुपये , GST Collection: Government's coffers filled with GST collection, Rs 1.78 lakh crore received in March

दिल्ली सरकार जीएसटी की चोरी करने वालों पर सख्त नजर रख रही है। जिससे कि जीएसटी चोरी करने वालों को पकड़ा जा सके। इसके लिए सरकार स्पेशल ऑडिट पर जोर दे रही है। इससे दिल्ली में जीएसटी चोरी करने वाले पकड़ में भी आए हैं। कर चोरों पर सख्ती के कारण दिल्ली सरकार के राजस्व में दहाई अंकों में वृद्धि हो रही है। पिछले वित्त वर्ष दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई थी।

दिल्ली सरकार ने कितने जीएसटी चोरी करने वालों को पकड़ा

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने कारोबारियों के लिए नियमों को आसान बनाया है। जिससे वे दफ्तर के चक्कर काटे बिना घर बैठे ही काम करवा सकते हैं। जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है। सरकार कारोबारियों को सहूलियत देने के साथ ही कर चोरी करने वालों पर सख्ती कर रही है। इसके लिए सरकार स्पेशल ऑडिट कर जीएसटी चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रही है।

Also read: GST Collection: मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा

अधिकारी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष जीएसटी विभाग ने 167 स्पेशल ऑडिट किए हैं। जिससे करीब 5,300 करोड रुपये की Tax deficiency यानी कर की कमी को पकड़ा है। दिल्ली सरकार स्पेशल ऑडिट के साथ ही कर चोरों पर शिकंजा कसने के लिए इंटेलीजेंस रिपोर्ट का भी सहारा ले रही है। पिछले वित्त वर्ष इंटेलीजेंस रिपोर्ट के मुताबिक फील्ड सत्यापन करके करीब 2,900 फेक फर्म को सस्पेंड किया गया है और इन फर्म से 1,316 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है।

दिल्ली में कितने हैं जीएसटी कर दाता?

दिल्ली में जीएसटी प्रणाली में कर दाताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दिल्ली में इस समय 7.88 लाख जीएसटी कर दाता है। इनमें से 4.82 लाख जीएसटी कर दाता दिल्ली सरकार के अधीन है, जबकि केंद्र सरकार के अधीन जीएसटी करदाताओं की संख्या 3.06 लाख है। जीएसटी प्रणाली से पहले वैट प्रणाली में दिल्ली में करीब 3 लाख करदाता थे।

First Published - April 1, 2024 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट